कैसे निपटें सर्दियों की थकान से

सर्दियों में व्यायाम को न छोड़ें। व्यायाम के लिए जिस दिन समय कम हो तो सैर कर सकते हैं। घर पर हल्के व्यायाम प्रतिदिन करें।
कैसे निपटें सर्दियों की थकान से
Published on

भोजन में विटामिन डी को ज्यादा शामिल करें जैसे दूध, दुग्ध उत्पाद आदि। शाकाहारी लोग दूध, मिल्क प्राॅडक्ट्स और नट्स का सेवन अधिक करें।

● धूप का सेवन अवश्य करें। इससे शरीर को ऊर्जा मिलती है।

● सर्दियों में फल व हरी सब्जियों का अधिक सेवन करें। सब्जियों और फलों का ताजा रस पीएं। सब्जियों का सूप भी शरीर को ऊर्जा देता है।

● सर्दियों में व्यायाम को न छोड़ें। व्यायाम के लिए जिस दिन समय कम हो तो सैर कर सकते हैं। घर पर हल्के व्यायाम प्रतिदिन करें। व्यायाम से शरीर को गर्मी मिलती है।

● सर्दियों में इनर अवश्य पहनें ताकि शरीर गर्म रहे। उचित गर्म कपड़े पहनें। बाहर निकलते समय सिर ढककर निकलें।

● अगर आप बीमार हैं तो डाक्टर से संपर्क जल्दी करें ताकि शरीर में अधिक कमजोरी न आने पाए।

● अदरक वाली चाय का नियमित सेवन करें। रात्रि में दूध के साथ बादाम, खजूर व एक चुटकी हल्दी का सेवन करें।

कैसे निपटें सर्दियों की थकान से
बढ़ती उम्र में याददाश्त कैसे बनाये रखें

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in