राजस्थान : भर्ती परीक्षा में नकल कर चयनित हुए 4 कनिष्ठ लिपिक गिरफ्तार

आरोपियों ने परीक्षा में ‘हाइटेक’ उपकरणों का इस्तेमाल कर नकल की
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर
Published on

जयपुर : राजस्थान पुलिस के स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (SOG) ने राजस्थान हाई कोर्ट की लिपिक भर्ती परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर चयनित हुए 4 अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपियों ने परीक्षा में ‘हाइटेक’ उपकरणों का इस्तेमाल कर नकल की थी।

अतिरिक्त महानिदेशक (SOG) विशाल बंसल ने बताया कि राजस्थान हाई कोर्ट द्वारा वर्ष 2022 में आयोजित कनिष्ठ न्यायिक सहायक, लिपिक ग्रेड-द्वितीय एवं सहायक लिपिक ग्रेड-द्वितीय की संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा में अनुचित साधनों का इस्तेमाल कर चयनित हुए चार अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया है। यह परीक्षा 12 मार्च और 19 मार्च 2023 को हुई थी।

इस परीक्षा में अनुचित साधनों के इस्तेमाल की जांच कर रही SOG को तकनीकी विश्लेषण और पूछताछ में यह पता चला कि पेपर लीक का मुख्य सरगना पौरव कालेर और उसका साथी तुलसाराम लाखों रुपये लेकर अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस के माध्यम से उत्तर उपलब्ध करवा रहे थे। पौरव को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।

विशेष टीम ने अब परीक्षा में चयनित चार अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है। इनमें चूरू निवासी दिनेश कुमार, सीकर निवासी मनोज कुमार बोरान, चूरू निवासी रमेश कुमार और मनीष बुडिया शामिल हैं। गिरफ्तारी के समय ये चारों आरोपी विभिन्न न्यायालयों में कनिष्ठ लिपिक के पद पर कार्यरत थे।

बंसल ने बताया कि अभ्यर्थियों से लाखों रुपये का सौदा किया गया था। इनमें दिनेश से 3 लाख रुपये, मनोज से 4 लाख रुपये, रमेश से 5 लाख रुपये और मनीष से 3 लाख रुपये में सौदा हुआ था। सरगना ने नकल करवाने के लिए स्पेन से 90,000 रुपये का स्पाई कैमरा मंगाया था।

गिरोह के 2 सदस्य अभ्यर्थी बनकर परीक्षा में बैठे और प्रश्न पत्र मिलते ही स्पाई कैमरे से उसकी स्क्रीनशॉट लेकर तुरंत सरगना पौरव को भेज दिया। पौरव ने विशेषज्ञ टीम के साथ तुरंत प्रश्न पत्र हल किया। उसने विशेष डिवाइस की मदद से संपर्क वाले अभ्यर्थियों को ब्लूटूथ डिवाइस से उत्तर पढ़वाए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in