जैसलमेर से पाकिस्तानी जासूस गिरफ्तार, ISI को भेजे सेना से जुड़े सीक्रेट वीडियो-फोटो

पाकिस्तानी हैंडलर्स चला रहे थे जैसलमेर के युवक का वॉट्सऐप
झबराराम
झबराराम
Published on

जयपुर : राजस्थान पुलिस ने पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के लिए जासूसी करने के आरोप में सीमावर्ती जैसलमेर जिले से एक युवक को गिरफ्तार किया है। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

अधिकारियों के मुताबिक आरोपी युवक भारतीय सेना से जुड़ी सामरिक महत्व की गोपनीय सूचनाएं सीमा पार भेजने और राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में लिप्त पाया गया है।

अतिरिक्त महानिदेशक (पुलिस इंटेलिजेंस) प्रफुल्ल कुमार ने बताया कि राज्य में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसियों की गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखी जा रही है। इसी दौरान इंटेलिजेंस को सूचना मिली कि पोकरण के थाना सांकड़ा अंतर्गत नेडान गांव निवासी झबराराम (28) की गतिविधियां संदिग्ध हैं। तकनीकी जांच में सामने आया कि आरोपी सोशल मीडिया के माध्यम से लगातार पाकिस्तानी 'हैंडलर्स' के संपर्क में बना हुआ था।

पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की। पूछताछ और मोबाइल के तकनीकी परीक्षण में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। आरोपी झबराराम को पाकिस्तानी एजेंसियों ने 'हनीट्रैप' और धनराशि का लालच दिया था। इस लालच में आकर वह भारतीय सेना से संबंधित संवेदनशील सूचनाएं साझा कर रहा था।

उसने अपने नाम से जारी सिम कार्ड का 'ओटीपी' पाकिस्तानी 'हैंडलर्स' को देकर व्हाट्सएप शुरू करवाया जिसका इस्तेमाल देश विरोधी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए किया जा रहा था।

अतिरिक्त महानिदेशक कुमार ने एक बयान में बताया कि संदेह पुख्ता होने पर झबराराम को केन्द्रीय पूछताछ केन्द्र-जयपुर लाया गया। यहां एजेंसियों ने संयुक्त रूप से उससे पूछताछ की। अपराध प्रमाणित पाए जाने पर राजस्थान पुलिस (इंटेलिजेंस) ने शासकीय गुप्त बात अधिनियम-1923 के तहत मामला दर्ज कर उसे शुक्रवार को गिरफ्तार कर लिया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in