राजस्थान में अब नशे में ड्राइव करने वालों की खैर नहीं, CM शर्मा ने दिए लाइसेंस रद्द करने के आदेश

राजस्थान सरकार 15 दिन का सड़क सुरक्षा अभियान चलाएगी
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा
राजस्थान के CM भजनलाल शर्मा
Published on

जयपुर : राजस्थान के फलोदी और जयपुर में लगातार 2 भीषण सड़क हादसों में कम से कम 29 लोगों की मौत के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अधिकारियों को यातायात नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए मंगलवार से 15 दिवसीय सड़क सुरक्षा अभियान शुरू करने का निर्देश दिया है।

मुख्यमंत्री ने कहा है कि यातायात नियमों की पालन सुनिश्चित करवाने के साथ ही दुर्घटनाओं में जनहानि को रोकने के लिए सभी संबंधित विभाग मिलकर काम करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा है कि समय पर कार्रवाई नहीं करने वाले विभागीय अधिकारियों, कार्मिकों के खिलाफ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं करने की नीति के तहत कार्रवाई होगी।

शर्मा ने सोमवार देर रात यातायात एवं सड़क सुरक्षा को लेकर उच्च स्तरीय बैठक की अध्यक्षता की। उन्होंने मंगलवार (4 नवंबर) से सड़क सुरक्षा अभियान चलाने का निर्देश दिया।

शर्मा ने जिला सड़क सुरक्षा समिति की नियमित बैठक नहीं लेने वाले जिलाधिकारियों से जवाब लेने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भारी वाहन लाइसेंस नवीनीकरण के समय प्रस्तुत की जाने वाली आंखों की जांच रिपोर्ट गलत पाए जाने पर उसे जारी करने वाले संबंधित डॉक्टर के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।

मुख्यमंत्री ने परिवहन और पुलिस विभाग को निर्देश दिये कि शराब पीकर वाहन चलाने और ‘ओवरस्पीड’ (तय गति सीमा से अधिक गति से गाड़ी चलाने) के मामले में बार-बार चालान होने पर वाहन चालक का लाइसेंस निरस्त किया जाए। उन्होंने सड़क सुरक्षा अभियान के तहत प्रदेश में चिह्नित ‘ब्लैक स्पॉट’ को शीघ्र ठीक करवाने एवं राष्ट्रीय व राज्य राजमार्गों पर अवैध कट को शीघ्र बंद करने के लिए अधिकारियों को निर्देश दिया।

उन्होंने जयपुर-कोटा, जयपुर-दिल्ली, जयपुर-अजमेर व जयपुर-भरतपुर राजमार्ग पर वाहन चालकों के आराम करने के लिए नए आरामस्थलों के वास्ते जमीन चिह्नित कर बनवाने के निर्देश दिये।

आधिकारिक बयान के अनुसार शर्मा ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अधिकारियों को राजस्थान में भारतमाला राष्ट्रीय राजमार्ग और दिल्ली-मुंबई औद्योगिक गलियारा के किनारे समस्त अवैध निर्माण को शीघ्र हटाने के निर्देश दिये।

उन्होंने कहा कि राजमार्ग पर तय स्थानों को छोड़कर वाहन रोकने वाले चालकों के खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाए। इन कार्यों की निगरानी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्तर के अधिकारी करें।

मुख्यमंत्री ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग को निर्देश दिया कि दुर्घटना की स्थिति में घायलों को ‘एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस’ के जरिए अस्पताल तक पहुंचाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी जिलाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक अवैध ‘कट’ को बंद कराने के लिए विशेष कार्रवाई करें।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in