वकील की हत्या के विरोध में अधिवक्ताओं ने अदालत में किया हंगामा

राजस्थान के पुष्कर में एक अधिवक्ता की हत्या
अजमेर में वकीलों का धरना
अजमेर में वकीलों का धरना
Published on

जयपुर : राजस्थान के पुष्कर में एक अधिवक्ता की हत्या के विरोध में अजमेर में शुक्रवार को वकीलों ने प्रदर्शन किया और अदालत में हंगामा किया। आक्रोशित वकीलों ने अजमेर की अदालत परिसर से लोगों और पुलिसकर्मियों को जबरन बाहर निकाल दिया। उन्होंने अदालत परिसर के अंदर की दुकानें भी बंद करा दीं। इसके बाद कई थानों से अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। जब कांग्रेस कार्यकर्ता विरोध स्थल पर पहुंचे तो वकीलों ने उनका विरोध किया।

वकीलों ने मांगें नहीं मानने पर शनिवार को अजमेर, पुष्कर और ब्यावर शहर में बंद का ऐलान किया है। बंद के दौरान केवल चिकित्सा सुविधाएं, स्कूल वैन, बसें और पेट्रोल पंप ही खुलेंगे। अजमेर बार एसोसिएशन ने वकील के पीड़ित परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी, मुआवजा और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।

एडवोकेट योगेंद्र ओझा ने बताया, पुलिस अब तक सभी आरोपियों को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। जब तक न्याय नहीं मिलता, तब तक विरोध जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि मुख्य मांग है कि वकील सुरक्षा अधिनियम लागू किया जाए।

पुलिस उपाधीक्षक रामचंद्र चौधरी ने बताया, इस मामले में पहले हत्या के प्रयास और हमले का मामला दर्ज किया गया था। अब वकील की मौत के बाद मामले को हत्या की धारा में तब्दील कर दिया गया है। 10 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है और तीन वाहन (जीप, डीजे, पिकअप) जब्त किए गए हैं।

पुष्कर में दो मार्च को अजमेर अदालत के वरिष्ठ वकील पुरुषोत्तम जाखोटिया पर कुछ लोगों ने हमला कर दिया था। घायल वकील को अजमेर के जेएलएन अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां शुक्रवार सुबह इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।

पुलिस के अनुसार घटना दो मार्च को बूढ़ा पुष्कर रोड पर हुई। शराब की दुकान के पास 8-10 युवक एक कार में तेज आवाज में डीजे बजाकर सड़क पर डांस कर रहे थे। पड़ोस में रहने वाले वकील पुरुषोत्तम जाखेटिया ने इसका विरोध किया था और डीजे बंद करने को कहा था। इस पर बदमाशों ने उन पर लाठियों से हमला कर दिया था।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in