भागलपुर: बिहार में नए साल से ठीक पहले अजब-गजब घटनाएं सामने आ रही हैं। हाल ही में एक एयरोप्लेन अचानक ही फ्लाइओवर के नीचे अटक गया। जिसके चलते लंबा ट्रैफिक जाम लग गया। मोतिहारी में सामने आई इस घटना को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी थी। अभी उस घटना की चर्चा हो ही रही थी कि अब बीच सड़क पर ट्रेन की बोगी पलट गई। ये भागलपुर में हुई, जब बीच सड़क ट्रेन की बोगी अटकने से जाम के हालात बन गए। यही नहीं सड़क पर ट्रेन को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग पहुंचने लगे। जिस तरह से ट्रेन की बोगी सड़क पर पलटी वो बेहद चौंकाने वाला था। अब आप सोच रहे होंगे कि हवाई जहाज और ट्रेन क्या चलते हुए सड़क पर कैसे आ गए तो चलिए हम बताते हैं कि पूरा मामला है क्या।
सड़क पर कैसे पलटी ट्रेन की बोगी?
दरअसल, हुआ ये कि बड़े ट्रक यानी लोडर पर यार्ड से ट्रेन की बोगी लोड कर लोहिया पुल होते हुए रेलवे स्टेशन के मेन गेट के पास ले जाया जा रहा था। इसी दौरान ट्रक लोडर का ब्रेक फेल हो गया। बस इसी के चलते ये हादसा हुआ। गनीमत ये रही कि इस दौरान मौके पर कोई हताहत हुआ। ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा होते होते टला। अचानक हुए इस घटनाक्रम से सड़क यातायात बाधित हुआ है। बताया जा रहा कि भागलपुर में एक ट्रक जो ट्रेन की बोगी को लेकर जा रही था वे उल्टा पुल पर ब्रेक फेल होने के कारण दो हिस्सों में टूट गया। इसी के चलते ट्रक पर लदी ट्रेन की बोगी सड़क पर पलट गई।
ड्राइवर की सूझबूझ से नहीं हुई कोई बड़ी दुर्घटना
भागलपुर के लोहिया पुल पर सुबह लगभग 8:00 बजे के आसपास बड़ी दुर्घटना टल गई। रोलर के सहारे ट्रेन की बोगी को स्टेशन के तरफ ले जाया जा रहा था, तभी रोलर का ब्रेक फेल हो गया। जिसके कारण लोहिया पुल की बैरिकेडिंग को तोड़ते हुए रोलर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। गनीमत रही कि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। घटना के बाद स्टेशन जाने वाले मुख्य मार्ग पूरी तरह बाधित हो गई। घटना की जानकारी मिलने के बाद ट्रैफिक डीएसपी अपने दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। रेलवे के पदाधिकारी और आरपीएफ पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। वही आने- जाने वाले राहगीरों को दूसरे रास्ते से भेजा गया।