Train Ticket Booking: रेल यात्रियों के लिए खास खबर, रेलवे ने टिकट बुकिंग की समय सीमा घटाई | Sanmarg

Train Ticket Booking: रेल यात्रियों के लिए खास खबर, रेलवे ने टिकट बुकिंग की समय सीमा घटाई

नयी दिल्ली: रेलवे बोर्ड ने सीटों की अग्रिम आरक्षण अवधि को मौजूदा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन करने का निर्णय लिया है। यह नई व्यवस्था 1 नवंबर, 2024 से प्रभावी होगी। रेलवे बोर्ड के 16 अक्टूबर, 2024 के परिपत्र में बताया गया है कि “यह निर्णय लिया गया है कि एक नवंबर 2024 से ट्रेनों द्वारा अग्रिम आरक्षण की मौजूदा समय सीमा 120 दिनों से घटाकर 60 दिन (यात्रा की तारीख को छोड़कर) कर दी जाएगी।”

बुकिंग प्रक्रिया में होगा बदलाव

परिपत्र में कहा गया है कि 120 दिनों की अग्रिम आरक्षण अवधि (एआरपी) के तहत 31 अक्टूबर तक की गई सभी बुकिंग यथावत रहेंगी। हालांकि, 60 दिनों की एआरपी के बाद की गई बुकिंग को रद्द करने की अनुमति होगी। परिपत्र में यह भी उल्लेख किया गया है कि कुछ विशेष एक्सप्रेस ट्रेनों, जैसे ताज एक्सप्रेस और गोमती एक्सप्रेस, के मामले में कोई बदलाव नहीं होगा, जहां अग्रिम आरक्षण के लिए पहले से कम समय सीमा लागू है। इसके अलावा, विदेशी पर्यटकों के लिए 365 दिनों की आरक्षण सीमा में भी कोई परिवर्तन नहीं किया जाएगा। रेल मंत्रालय ने 25 मार्च 2015 को अग्रिम आरक्षण की अवधि को 60 दिनों से बढ़ाकर 120 दिन किया था। अब इसे घटाकर 60 दिन करने का निर्णय यात्रियों की सुविधा के लिए उठाया गया है, जिससे वे अधिक लचीले ढंग से अपनी यात्रा की योजना बना सकें।

 

 
Visited 56 times, 5 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर