35 तरह के मेडिकल टेस्ट अब ‘दुआरे तक’

गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को होगा अधिक लाभ, इस यूनिट पर हर महीने लगभग 2.5 करोड़ खर्च आयेंगे।
35 तरह के मेडिकल टेस्ट अब ‘दुआरे तक’
Published on

कोलकाता : राज्य की मुख्यमंत्री तथा स्वास्य मंत्री ममता बनर्जी ने मंगलवार को 110 स्वयं सम्पूर्ण मोबाइल मेडिकल यूनिट का उद्घाटन स्वास्थ्य भवन से किया। इसके अलावा और 100 मोबाइल मेडिकल यूनिट तैयार है। इन यूनिट्स में लगभग 35 तरह के मेडिकल टेस्ट किए जा सकेंगे।

इस पहल का उद्देश्य लोगों को गांव-गांव में, घर के नजदीक ही स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। यह यूनिट पहाड़, जंगल, सुंदरवन उन सभी क्षेत्रों में जायेगी जहां इसकी जरूरत पड़ेगी। लोग यहां अपना इलाज करा सकेंगे। 35 से अधिक मेडिकल टेस्ट हो सकेंगे।

29 से अधिक इसके लिए मोबाइल वैन में ही यंत्र हैं। एक्सपर्ट की टीम रहेगी। ममता बनर्जी ने कहा कि ये यूनिट “दुआरे स्वास्थ्य” की तरह काम करेंगी यानी सरकार लोगों के द्वार तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाएगी। यह चलता फिरता डॉक्टर्स चेंबर होगा।

गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को होगा अधिक लाभ

सीएम ने कहा कि पार्टी के राज्यसभा सांसदों के फंड से इस पर खर्च किया गया है। इस यूनिट पर हर महीने लगभग 2.5 करोड़ खर्च आयेंगे। इससे पहले 300 एंबुलेंस का काम किया, पुलिस को सीसीटीवी से लेकर वॉच टावर बनाकर दिया है। डॉक्टर और दवा कब लोगों के द्वार तक जाएगी, इसकी जानकारी लोगों को पहले ही दे दी जाएगी।

मैं बाद में और 100 यूनिट तैयार करूंगी। इसका सबसे अधिक लाभ गर्भवती महिलाओं और शिशुओं को होगा। साथ ही गंभीर मरीजों को भी फायदा होगा। 35 अलग-अलग सेवाएं मिलेंगी। इसमें लैब तकनीशियन, नर्स आदि सहित कई सेवाएं होंगी। हर साल 30 करोड़ खर्च होंगे। पहले बजट 350 करोड़ रुपये था, हमारी सरकार आने के बाद इस विभाग का बजट 2150 करोड़ रुपये हो गया है।

गौरतलब है कि टीएमसी सरकार ने लोगों की जरूरतों के त्वरित निवारण के लिए 'दुआरे सरकार' नमक योजना की पहल की थी। इस योजना के तहत सरकार लोगों को सहायता व मदद उनके क्षेत्र में कुशलता से पहुंचाने का कार्य करती है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in