मतदाताओं को गीत गाकर जागरूक कर रहा यह बाउल कलाकार

मतदाताओं को गीत गाकर जागरूक कर रहा यह बाउल कलाकार
Published on

बारुईपुर : 18 वीं लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण संपन्न होने के लिए चुनाव आयोग से लेकर जिला चुनाव अधिकारी विशेष रूप से तत्पर हैं। वही एक बाउल कलाकार भांगड़ के विजयगंज बाजार के विभिन्न क्षेत्रों में घूम-घूम कर लाेकगीत बाउल के माध्यम से लोगों को हिंसा से दूर रहने की अपील करते हुए शांतिपूर्ण वोट करने के लिए जागरूक कर रहे हैं। बाउल कलाकर का नाम स्वपन दत्त बाउल है। वह पूर्व बर्दवान जिले के श्रीपल्ली का रहने वाला है। बाउल कलाकर को कई पुरस्कर मिल चुका है। मिली जानकारी के अनुसार गत पंचायत चुनाव के दौरान भांगड़ में शांति स्थापित करने के लिए बाउल गीत गाकर बाउल कलाकर ने लोगों के बीच जागरूकता फैलाया था। इसके बावजूद भांगड़ के विजयगंज बाजार में तृणमूल और आईएसएफ कार्यकर्ताओं के बीच संघर्ष के बाद हिंसा में तीन लोगों की मौत हो गई थी। इस तरह की घटना दूबारा न होने के बाउल कलाकर इसके लिए सर्तक है। बाउल कलाकर के नेक कार्य को केंद्र और राज्य चुनाव अधिकारियों ने तारीफ की। भांगड़ 2 के बीडीओ अधिकारी ने मीडिया को बताया कि स्वपन बाउल जागरूकता के जरिय लोगों को सचेत करने का काम रहा है। शांतिपूर्ण वोट के लिए समाज के अन्य लोगों को भी आगे आना चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in