

कोलकाता : तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा ने दिल्ली में हुए विस्फोट को लेकर मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पर तीखा हमला बोला। मोइत्रा ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में लिखा, 'भारत को एक सक्षम गृह मंत्री की जरूरत है, न कि हर समय नफरत फैलाने वाले मंत्री की। क्या हमारी सीमाओं और हमारे शहरों दोनों की रक्षा का कर्तव्य अमित शाह का नहीं है? वह सभी मामलों में इतनी बुरी तरह विफल क्यों हो रहे हैं?'
दिल्ली में लाल किले के पास हुए जोरदार विस्फोट के एक दिन बाद मोइत्रा ने यह टिप्पणी की है जिसमें 12 लोगों की मौत हुई है और कई घायल हुए हैं। इस घटना के बाद पुलिस और खुफिया तंत्र की खामियों पर सवाल उठ रहे हैं। कृष्णानगर लोकसभा क्षेत्र से सांसद मोइत्रा कानून-व्यवस्था, संघवाद और विपक्षी नेताओं के खिलाफ केंद्रीय एजेंसियों के इस्तेमाल जैसे मुद्दों पर अक्सर भाजपा नेतृत्व पर निशाना साधती रही हैं।
साथ ही उन्होंने 29 अप्रैल 2014 के नरेंद्र मोदी के एक ट्ववीट को साझा करते हुए लिखा कि 'हाँ,भारत को हमारी रक्षा के लिए एक मजबूत सरकार की जरूरत है।' आपके लिए कैरियर के अन्य अवसर इंतजार कर रहे हैं माननीय।
'प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का यह ट्वीट 2014 लोकसभा चुनाव की है जब उन्होंने ट्वविटर के माध्यम से तत्कालीन मनमोहन सरकार को घेरते हुए लिखा था की ' भारत को एक मजबूत सरकार की जरूरत है। मोदी को कोई फर्क नहीं पड़ता, मैं वापस जा सकता हूं और चाय की दुकान खोल सकता हूं। लेकिन, देश अब और अधिक कष्ट नहीं सह सकता।
गौरतलब है कि बीते दिन दिल्ली के लाल किले में हुए हमले से पूरा देश सदमे में है। हालांकि आधारिक रूप से किसी आतंकी संगठन ने इस हमले की ज़िम्मेदारी नहीं ली है लेकिन माना जा रहा है कि यह एक फियादीन हमला हो सकता है। इसी के मद्देनज़र देश के कई हिस्सों में हाई अलर्ट जारी कर दिया गया है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी राज्य के सुरक्षा व्यवस्था को लेकर समीक्षा बैठक की। मुख्यमंत्री ने सुरक्षा अधिकारीयों को सतर्क रहने की सलाह दी है।