कोलकाता : टैक्स एडवोकेट एसोसिएशन ऑफ बंगाल (टीएएबी) की ओर से सोमवार को घनो धान्यो स्टेडियम में ‘एक्पर्टिज मीट्स इनोवेशन’ सेमिनार का आयोजन किया गया। इस सेमिनार में इनकम टैक्स व गुड्ज एंड सर्विसेस टैक्स पर विस्तृत चर्चा की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर कलकत्ता हाईकोर्ट के जज जस्टिस इंद्र प्रसनन मुखर्जी, राज्य वित्त मंत्री चंद्रिमा भट्टाचार्य, कमिश्नर ऑफ स्टेट डीपी करनम, प्रिंसिपल कमिश्नर (सेंट्रल टैक्स) मनोज कुमार केडिया, विधायक व बार काउंसिल के चेयरमैन अशोक कुमार देव, वरिष्ठ अधिकत्ता जेपी खैतान, एडिशनल एडवोकेट जनरल जयजीत चौधरी। वहीं टीएएबी के प्रेसिडेंट एसके तुलसियान कार्यक्रम में उपस्थित थे।
Visited 262 times, 1 visit(s) today
Very good