kolkata: भारी पड़ी कॉस्मैटिक सर्जरी, चेहरा हो गया पैरालाइज्‍ड

kolkata: भारी पड़ी कॉस्मैटिक सर्जरी, चेहरा हो गया पैरालाइज्‍ड
Published on

कोलकाता : मंगलवार को स्वास्थ्य कमीशन के चेयरमैन जस्टिस (रिटा.) असीम कुमार बनर्जी ने एक और मामले की सुनवाई के दौरान एक नामी स्किन क्लिनिक को कॉस्मेटिक सर्जरी के 12,000 रुपये लौटाने का निर्देश दिया। इस मामले को लेकर असीम कुमार बन​र्जी ने कहा कि रुद्र रायजादा की बेटी ने अपने विवाह के लिये ला डर्मा स्किन क्लिनिक में कॉस्मेटिक सर्जरी करवायी थी। हालांकि उसका एक ओर का चेहरा पैरालाइसिस हो गया है। इसे लेकर स्किन क्लीनिक के डॉक्टरों का कहना है कि यह अस्थायी है। वहीं रुद्र रायजादा का आरोेप है कि उनकी बेटी के चेहरे पर सुई के कारण कई दाग हो गये हैं। इसे शत-प्रतिशत ठीक होने की गारंटी क्लीनिक द्वारा दी गयी थी, लेकिन वह नहीं हुआ। दाग मिटे हैं, लेकिन पूरी तरह नहीं। इधर, क्लीनिक का दावा है कि पहले ही कंसेंट लेकर हस्ताक्षर करवा लिया गया था। वहीं एक अन्य डॉक्टर का दावा है कि कंसेंट बाद में लिया गया था। ऐसे में स्वास्थ्य कमीशन की ओर से कहा गया है कि कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट के 12,000 रुपये लौटाने होंगे। स्वास्थ्य कमीशन ने कहा कि भले ही इस तरह का कॉम्प्लीकेशन पहली बार हुआ हो, लेकिन इसे फेल्ड ट्रीटमेंट कहेंगे।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in