लुटेरे ने लूटे गए मोबाइल से की 'प्रेमिका' को वॉट्सऐप कॉल, फिर मिटाए सबूत

करया थानांतर्गत 4 नं. ब्रिज की घटना
फाइल फोटो
फाइल फोटो
Published on

कोलकाता: पार्क सर्कस के पास सड़क पर एक लुटेरे ने लूटे गए मोबाइल से अपनी 'प्रेमिका' को वॉट्सऐप कॉल कर अपनी पहचान खतरे में डाल दी। हालांकि, उसने तुरंत अपनी गलती सुधारते हुए कॉल डिलीट कर दी, लेकिन पुलिस को शक है कि इस कॉल की जानकारी फोरेंसिक जांच से मिल सकती है, जिससे दो लुटेरों को पकड़ना आसान हो सकता है। घटना करया थानांतर्गत 4 नं. ब्रिज के निकट की है। आरोप है कि लुटेरे ने मोबाइल लौटाने से पहले युवक से जबरन 20 हजार रुपये ले लिया।

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार हावड़ा के बांकड़ा इलाके के एक युवक के साथ यह घटना शनिवार को हुई। पुलिस के अनुसार, युवक हावड़ा से बस में सवार होकर पार्क सर्कस पहुंचा था, जहां वह अपने एक रिश्तेदार से मिलने तपसिया जा रहा था। शाम होने तक वह पार्क सर्कस के चार नंबर ब्रिज के पास पहुंचा, जहां से वह तपसिया के लिए ऑटो लेने वाला था। तभी दो युवकों ने उसे बुलाया और पास की एक गली में ले गए। खतरा भांपकर युवक भागने की कोशिश करने लगा, लेकिन लुटेरों ने उसे गली के एक सुनसान हिस्से में ले जाकर उसका मोबाइल छीन लिया।

पुलिस के मुताबिक, एक लुटेरे ने उसी मोबाइल से वॉट्सऐप कॉल किया, जो संभवतः उसकी 'प्रेमिका' को था। कॉल के बाद उसने जल्दबाजी में सभी कॉल डिलीट कर दिए। इस बीच, युवक ने भागने की कोशिश की तो लुटेरों ने उसे पीटना शुरू कर दिया और धमकी दी कि अगर उसने अपने पास मौजूद चीजें नहीं दीं, तो उसे जान से मार देंगे। लुटेरों ने उसकी इलेक्ट्रॉनिक घड़ी और वॉलेट छीन लिया, लेकिन वॉलेट में ज्यादा नकदी नहीं थी। इसके बाद उन्होंने युवक का एटीएम कार्ड निकाला और मारपीट कर उससे पिन नंबर हासिल किया।

लुटेरों ने युवक को धमकी देकर पहले एक नजदीकी एटीएम बूथ पर ले जाकर उसके खाते का बैलेंस चेक किया। फिर पार्क सर्कस के पास एक सरकारी बैंक के एटीएम में ले जाकर उससे जबरन 20हजार रुपये निकलवाए। इसके बाद लुटेरों ने युवक को उसका मोबाइल और वॉलेट लौटा दिया, लेकिन 20 हजार रुपये लेकर फरार हो गए। डर के मारे युवक ने तुरंत कुछ नहीं किया, लेकिन शनिवार रात को अपने परिजनों की मदद से करया थाने में शिकायत दर्ज कराई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in