महानगर में गणगौर महोत्सव की तैयारियां शुरू, 9 मंडलियां निकालेंगी शोभायात्रा

महानगर में गणगौर महोत्सव की तैयारियां शुरू, 9 मंडलियां निकालेंगी शोभायात्रा
Published on

कोलकाता : होलिका दहन के बाद से शुरू गणगौर पूजा जो कि राजस्थान का महापर्व है। उसे महानगर में भी बड़े धूमधाम से मनाया जाता है। वहीं गणगौर की धूम मिनी राजस्थान कहे जानेवाले बड़ाबाजार में भी सार्वजनिक रूप से देखने को मिलती है। इस बार भी इस त्योहार की तैयारियां शुरू हो गयी है। इसके तहत आगामी 11 अप्रैल से गणगौर मेले का आयोजन किया गया है, हालांकि त्योहार व मेले में अभी 2 से 3 दिन बाकी हैं लेकिन यहां के आयोजक इसकी तैयारियों में अभी जुट गये हैं। हावड़ा एसी, बड़ाबाजार, लेकटाउन, बांगुड़ के बाजारों में खरीदारी से रौनक छायी हुई है। खासकर मिनी राजस्थान कहे जानेवाले बड़ाबाजार में गणगौर माता व ईसर देव जी की मूर्तिंयों की बिक्री शुरू हो गयी है। हालांकि रविवार को बारिश के कारण सुबह व दोपहर के बाजार में असर देखने को मिला। परंतु आज से बड़ाबाजार समेत उक्त इलाकों में गणगौर की धूम देखने को मिलेगी। वहीं बड़ाबाजार में बने नवरूपा गणगौर द्वार को भी सजाने की तैयारियां शुरू हो गयी है।

इसर-गौरी की पूजा 
बता दें कि गणगौर राजस्थान का सबसे महत्वपूर्ण त्योहार है, जो चैत्र महीने में शुक्ल पक्ष की तृतीया को होता है। इस दिन कुंवारी लड़कियां व सुहागिनें शिवजी (इसरजी) और पार्वती (गौरी) की पूजा करती हैं। पूजा करते हुए दूब से पानी के छींटे देते हुए 'गौर ए गणगौर माता खोल किवाड़ी', 'आवड़ देख बावड़ देख' जैसे गीत गाती हैं। गणगौर होलिका दहन के दूसरे दिन चैत्र कृष्ण प्रतिपदा से चैत्र शुक्ल तृतीया तक 18 दिनों तक चलने वाला पर्व है। माना जाता है कि माता गवरजा होली के दूसरे दिन अपने पीहर आती हैं तथा 18 दिनों बाद ईसर (भगवान शिव) उन्हें वापस लेने के लिए आते हैं। चैत्र शुक्ल तृतीया को उनकी विदाई होती है।

बड़ाबाजार से निकालेगी शोभायात्रा

बता दें क‌ि बड़ाबाजार में 9 मंडलियां निकालती हैं शोभायात्रा इस बारे में इलाके के स्वयं प्रकाश पुरोहित ने बताया कि आगामी 10 अप्रैल से गणगाैर द्वार से मेले की शुरूआत हाे जायेगी। 11 अप्रैल से इस मेले में बड़ाबाजार में बलदेवजी गवरजा सेवा ट्रस्ट, गवरजा माता हंसपुकुर मण्डली, गवरजा माता मनसापुरण, श्री श्री गवरजा माता कलाकार स्ट्रीट, श्री श्री गवरजा माता गांगुली लेन सेवा ट्रस्ट, श्री बांसतल्ला गवरजामाता कमेटी, श्री गवरजामाता पारख कोठी, श्री गोर्वधनाथ जी टेम्पल्स श्री गौरी माता, श्री गवरजामाता श्री नींबूतल्ला पंचायत के नाम शामिल हैं। ये मंडलियां नींबू चौक में अपने-अपने गणगौर का प्रदर्शन करेंगी। महोत्सव में भजन व गीत होंगे और शोभायात्रा निकाली जाएगी। बड़ाबाजार के अलावा श्री गवरजा माता वीआईपी अंचल की ओर से श्रीभूमि स्पोर्टिंग क्लब प्रागंण में गणगौर महोत्सव का आयोजन किया जाता है। पार्षद महेश शर्मा ने बताया कि गणगौर के एक दिन पहले और त्योहार के दिन महिला समितियों की ओर से भव्य आयोजन किया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in