

हावड़ा : हावड़ा शहर को अपराधमुक्त बनाने की दिशा में हावड़ा सिटी पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। अपराधियों पर नकेल कसने और आपराधिक घटनाओं को तुरंत सुलझाने के लिए पुलिस ने शहर के विभिन्न महत्वपूर्ण स्थानों पर नंबर प्लेट रिकग्निशन (NPR) कैमरे की संख्या में भारी इजाफा किया है। पहले जहां करीब 500 NPR कैमरे लगे थे, अब इनकी संख्या बढ़कर 1500 से 2000 तक पहुंच गयी है।
बुधवार को हावड़ा सिटी पुलिस कमिश्नर प्रवीण कुमार त्रिपाठी ने इन नये कैमरों का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि ये NPR कैमरे नंबर-1 डिटेक्शन कैमरे हैं। अगर कोई अपराधी वाहन से घटना को अंजाम देकर फरार होने की कोशिश करता है, तो उसकी गाड़ी का नंबर तुरंत डिटेक्ट हो जाता है। इसके बाद संबंधित वाहन मालिक की पूरी जानकारी पुलिस के पास आ जाती है और अपराधी को कुछ ही घंटों में पकड़ लिया जाता है।
पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन कैमरों से न सिर्फ हत्या, लूट, चोरी जैसे गंभीर अपराधों की तफ्तीश में मदद मिल रही है, बल्कि ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों पर भी त्वरित कार्रवाई हो रही है। “हावड़ा में अब अपराधियों के लिए भागना मुश्किल हो गया है। ये कैमरे 24 घंटे निगरानी रखते हैं और अपराध की दर में कमी लाने में अहम भूमिका निभा रहे हैं। यह परियोजना हावड़ा के सांसद प्रसून बनर्जी की सांसद निधि से पूरी की गयी है।
सांसद बनर्जी ने कहा, हावड़ा के लोगों की सुरक्षा मेरी प्राथमिकता है। इन आधुनिक कैमरों से न सिर्फ अपराध कम होंगे, बल्कि महिलाएं और आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस करेंगे। पुलिस सूत्रों के अनुसार, नए कैमरे हावड़ा ब्रिज, महत्वपूर्ण चौराहों, रेलवे स्टेशन परिसर, बाजार क्षेत्र और अपराध संवेदनशील इलाकों में लगाए गए हैं। ये कैमरे हाई रिजॉल्यूशन वाले हैं और रात में भी स्पष्ट तस्वीर ले सकते हैं।
हावड़ा सिटी पुलिस के इस कदम से स्थानीय लोगों में खुशी की लहर है। व्यापारी और आम नागरिक इसे सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम बता रहे हैं। आने वाले दिनों में पुलिस इन कैमरों की संख्या बढ़ाने की योजना बना रही है ताकि हावड़ा को पूरी तरह अपराध-मुक्त शहर बनाया जा सके।
ये भी पढ़ें:- राममंदिर में 50 लाख के सोने के गहने चोरी