कोलकाता एयरपोर्ट पर मेडिकल इमरजेंसी लैंडिंग, यात्री की मौत

70 वर्षीय दलवीर सिंह को विमान से उतारकर तुरंत वीआईपी रोड के पास स्थित चारनॉक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
Airport
प्रतिमात्मक तस्वीर
Published on

कोलकाता : वैंकूवर (कनाडा) से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की एक फ्लाइट ने कोलकाता एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग की। उड़ान के दौरान एक यात्री को सीने में तेज दर्द और बेचैनी महसूस हुई। बाद में अस्पताल ले जाते समय उस यात्री की मौत हो गई। बोइंग B 777-ER विमान ने रात करीब 9.15 बजे प्राथमिकता के आधार पर साफ किए गए आसमान में लैंड किया। 70 वर्षीय दलवीर सिंह को विमान से उतारकर तुरंत वीआईपी रोड के पास स्थित चारनॉक अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक के परिजनों को सूचना दी, जो कोलकाता पहुंच रहे थे।

फ्लाइट रात 10.10 बजे शेष 176 यात्रियों के साथ दिल्ली के लिए रवाना हो गई। यह इस रूट पर मेडिकल इमरजेंसी का दूसरा मामला है। इससे पहले 26 जून को भी वैंकूवर-से- दिल्ली जाने वाली फ्लाइट, कोलकाता में रीफ्यूलिंग के बाद, एक यात्री के बीमार पड़ने पर वापस लौट आई थी। डॉक्टरों ने बताया कि 15 -16 घंटे की लंबी दूरी की उड़ानों में डीप वेन थ्रोम्बोसिस (DVT) का खतरा बढ़ जाता है। एक डॉक्टर ने कहा “लंबे समय तक एक ही अवस्था में बैठे रहने से पैरों में रक्त के थक्के बनने का जोखिम रहता है। यदि यह थक्का फेफड़ों तक पहुँच जाए तो पल्मोनरी एम्बोलिज़्म (PE) हो सकता है, जो जीवन के लिए ख़तरनाक है”। उन्होंने यात्रियों को सलाह दी कि हर कुछ घंटों में सीट से उठकर गलियारे में टहलना चाहिए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in