

कोलकाता : पाटुली इलाके में बैठकर कनाडा के नागरिकों से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले गिरोह का कोलकाता पुलिस ने भंडाफोड़ किया है। घटना पाटुली थानांतर्गत वैष्णवघाटा इलाके की है। वहां पर फर्जी कॉल सेंटर की आड़ में ठगी का कारोबार चल रहा था। पुलिस ने मामले में 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपितों के नाम अभिजीत मंडल, प्रीतम माइती, रघुनाथ हाइत, रंजीत गुप्ता और अरिंदम मंडल हैं। वहां से पांचों को गिरफ्तार करने के साथ-साथ पुलिस ने दो लैपटॉप और 11 मोबाइल फोन भी जब्त किए हैं।
क्या है पूरा मामला
जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस के साइबर क्राइम थाने के अधिकारियों को गुप्त सूचना मिली थी कि पाटुली के वैष्णवघाटा इलाके के एक घर में अवैध क़ॉल सेंटर चल रहा है। उक्त कॉल सेंटर में काम करने वाले लोग खुद को नामी कंपनी का अधिकारी बताकर कनाडा के नागरिकों को फोन करते थे और फिर उनके कंप्यूटर को हैक कर करोड़ों का चूना लगाते हैं।
उक्त सूचना के आधार पर पुलिस ने टाउनशिप इलाके में छापामारी कर 5 लोगों को गिरफ्तार किया। गुरुवार को अभियुक्तों को अदालत में पेश किया गया। सरकारी वकील अरूप चक्रवर्ती ने अदालत में बताया कि आरोपित लंबे समय से इस फर्जी कॉल सेंटर को चला रहे थे। वे कनाडा के लोगों को फोन कर खुद को एक बहुराष्ट्रीय कंपनी का प्रतिनिधि बताते थे।
विभिन्न सेवाएं देने के बहाने वे ग्राहकों से बैंक खाते की गोपनीय जानकारी हासिल कर लेते और फिर उनके खातों से डॉलर में रकम हड़प लेते थे। गुरुवार को पुलिस ने सभी आरोपितों को बैंकशाल अदालत में पेश किया। पुलिस ने जांच के हित में आरोपितों की पुलिस हिरासत की मांग की। अदालत ने वह याचिका स्वीकार करते हुए सभी को 19 नवंबर तक पुलिस हिरासत में भेजने का आदेश दिया है। इस घटना के बाद शहर के और भी फर्ज़ी कॉल सेंटर की तलाश में जुट गई है पुलिस।
यह भी पढ़े :- शिशुसाथी से 63,000 से अधिक नवजात का हुआ इलाज