

कोलकाता : कोलकाता में सुबह भूकंप के झटके महसूस किये गए। नॉर्थ और साउथ कोलकाता के अलग-अलग इलाकों में भूकंप आया। सबसे ज़्यादा झटका ऊंची इमारतों में महसूस किया गया। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.7 थी। भूकंप का सोर्स बांग्लादेश बताया जा रहा है। बांग्लादेश के कई इलाके हिल गए हैं। बताया जा रहा है कि बांग्लादेश की राजधानी ढाका शहर के पास 5.7 तीव्रता का भूकंप आया है।
यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे (USGS) ने कहा कि कोलकाता और नॉर्थ-ईस्ट इंडिया के कई हिस्सों में झटके महसूस किए गए। USGS ने कहा कि भूकंप का सेंटर ढाका से करीब 50 किलोमीटर दूर नरसिंगडी में था और भूकंप की गहराई 10 किलोमीटर थी। कूचबिहार में भी झटके महसूस किए गए। साउथ दिनाजपुर में भूकंप महसूस किया गया। मालदा और नादिया के अलग-अलग इलाकों में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं।
भूकंप का केंद्र
IMD ने बताया कि भूकंप पड़ोसी देश के नरसिंगडी से 13 किलोमीटर दक्षिण-दक्षिणपश्चिम में सुबह 10 बजकर आठ मिनट पर आया और इसका केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर की गहराई में था। कोलकाता और अन्य जिलों में कई लोग एहतियात के तौर पर सड़कों पर निकल आए। अभी किसी के घायल होने या नुकसान की कोई खबर नहीं है।
ये भी पढ़ें:- अब ताड़ से ‘तार-तार’ होगी आकाशीय बिजली