Kolkata News : कॉलेज छात्र की अस्वाभाविक मौत, दोस्त पर हत्या का आरोप | Sanmarg

Kolkata News : कॉलेज छात्र की अस्वाभाविक मौत, दोस्त पर हत्या का आरोप

मृत युवक की फाइल फोटो

कोलकाता : लेकटाउन में कॉलेज छात्र की अस्वाभाविक मौत हो गई। शनिवार सुबह श्रीभूमि स्थित एक किराए के फ्लैट से 20 वर्षीय सृंजय दे का लटकता हुआ शव बरामद किया गया। मृतक छात्र के मां-बाप ने घटना की पूरी जांच की मांग की है। वे बेटे की मौत के लिए उसके एक रूममेट पर आरोप लगा रहे हैं। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, सृंजय ने शुक्रवार रात अपनी मां से फोन पर बात की थी। वह रहरा रामकृष्ण मिशन में बीएससी का छात्र था। सृंजय ने अपनी मां से कहा था कि वह शनिवार को कॉलेज में प्रैक्टिकल परीक्षा रिपोर्ट जमा करने के बाद नदिया जिले के हरिनघाटा में सतशिमुलिया अपने घर लौट आएगा। वहीं शनिवार की सुबह लेकटाउन स्थित फ्लैट से युवक का शव बरामद किया गया।

क्या है पूरा मामला

सृंजय लेकटाउन में किराये के फ्लैट में तीन दोस्तों के साथ रहता था। लेकटाउन में वह फ्लैट सृंजय के दोस्त मयंक राय का है। उस फ्लैट में मयंक के अलावा अनुराग सिंह नाम का एक और युवक रहता था। सृंजय के माता-पिता ने उसपर उनके बेटे की हत्या का आरोप लगाया है। आरोप है कि अनुराग पिछले कुछ दिनों से सृंजय पर मानसिक रूप से परेशान कर रहा था। आरोप यह भी है कि हाल ही में दोनों दोस्तों के बीच झगड़े के कारण अनुराग ने लेकटाउन स्थित किराए का घर छोड़ दिया था। हालांकि, अनुराग ने इन आरोपों से इनकार किया है। हालांकि उसने यह स्वीकार किया कि सृंजय के साथ उनका विवाद हुआ था। अनुराग का कहना है कि वह सृंजय के साथ विभिन्न मुद्दों पर चर्चा करता था।

 

Visited 100 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर