कसबा हत्याकांड : एक दिन पहले युवती से हुई थी CA की पहचान

पुलिस के अनुसार आरोपितों कोमल साहा और ध्रुव मित्रा ने हत्या के बाद उसके पर्स से 1500 रुपये, एटीएम कार्ड और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए।
कसबा हत्याकांड : एक दिन पहले युवती से हुई थी CA की पहचान
Published on

कोलकाता : कसबा के एक होटल में सीए आदर्श लोसलका की मौत के मामले में नए खुलासे हुए हैं। कोलकाता पुलिस ने सोमवार को बताया कि आरोपितों से मिलने के अगले दिन आदर्श उन्हें होटल लेकर गया था और अगले ही दिन होटल के कमरे से उसकी लाश बरामद हुई। पुलिस का कहना है कि हत्या के बाद आदर्श के पैसे लूटे गए, उसका एटीएम कार्ड चोरी कर उसका पिन बदलकर 11 हजार रुपये निकाले गये थे।

होटल के कमरे में मिले पार्टी और झड़प के निशान 

पुलिस के अनुसार, घटना वाले दिन कमरे में पार्टी की गई थी और जहां-तहां झड़प के संकेत मिले हैं। कमरे में खाना बिखरा था, तकिया और बिस्तर अस्त-व्यस्त थे, जिससे साफ है कि वहां हाथापाई हुई थी। कोलकाता पुलिस के ज्वाइंट सीपी (क्राइम) रूपेश कुमार ने बताया कि 20 नवंबर को आदर्श ने एक ऐप के जरिए आरोपित कोमल से बातचीत की। 21 नवंबर को उसने कोमल को मिलने के लिए कसबा के होटल में बुलाया। वहां पर कोमल अपने साथी ध्रुव के साथ पहुंची थी।

आदर्श ने दो कमरे बुक किये थे। 21 नवंबर की रात 9.30 बजे तीनों ने एक साथ होटल के कमरे में चेक इन किया। 21 नवंबर की देर रात 1.30 बजे आरोपित कोमल और ध्रुव होटल के कमरे से चेकआउट करके चले गये। 22 नवंबर की सुबह चेक-आउट समय गुजरने के बाद भी जब आदर्श बाहर नहीं निकला तो होटल स्टाफ को संदेह हुआ। होटल स्टाफ कमरे में गया तो आदर्श की नग्न अवस्था में लाश बिस्तर के नीचे पड़ी मिली। उसके शरीर पर चोट और खरोंच के निशान थे और नाक से खून निकल रहा था

मृतक का सिम इस्तेमाल कर बदला एटीएम पिन 

पुलिस के अनुसार आरोपितों कोमल साहा और ध्रुव मित्रा ने हत्या के बाद उसके पर्स से 1500 रुपये, एटीएम कार्ड और उसका मोबाइल फोन लेकर फरार हो गए। ऐप के जरिए बाइक बुक कर वे उल्टाडांगा की ओर भागे। बाद में मृतक का सिम कार्ड अपने फोन में डालकर एटीएम कार्ड का पीन रीसेट किया। इसके बाद अभियुक्तों ने उसके अकाउंट से 11 हजार रुपये निकाल लिये। पुलिस का कहना है कि दोनों आरोपित घटना के बाद अलग-अलग जगह घूमते रहे, लेकिन रविवार रात वे खुद ही थाने पहुंचे, जहां उन्हें गिरफ्तार किया गया। कोमल और ध्रुव से शुरुआती पूछताछ में कई विसंगतियां मिली हैं, जिससे हत्या की असली वजह अब भी स्पष्ट नहीं है।

11वीं कक्षा से दोस्त हैं दोनों अभियुक्त 

पुलिस सूत्रों के मुताबिक ध्रुव और कोमल कक्षा 11 से दोस्त हैं। दोनों के परिवार एक-दूसरे को जानते हैं। दोनों दमदम में लिव इन में रहते हैं। ध्रुव एक ऑनलाइन डिलीवरी कंपनी में काम करता है। कमल उत्तर 24 परगना के बैरकपुर की निवासी है। घटना वाले दिन दोनों एक कपल के रूप में होटल में आए थे। पुलिस अब हत्या की असली वजह और पूरी साजिश की जांच में जुटी है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in