खुशखबरी, कोलकाता मेट्रो को मिलने जा रहे हैं 20 नए ट्रेन

खुशखबरी, कोलकाता मेट्रो को मिलने जा रहे हैं 20 नए ट्रेन

यात्रा होगी और आरामदायक
Published on

कोलकाता - कोलकाता में रहने वाले लोगों के लिए खुशखबरी है। अगर आप रोज कोलकाता मेट्रो से यात्रा करते हैं तो आने वाले समय में आपकी यात्रा और आरामदायक होने वाली है। ऐसा इस वजह से क्योंकि मेट्रो रेलवे 20 नए आठ कोच वाले रेक स्थापित करने जा रही है। अगले 12 महीनों के अंदर यह 20 रेक कोलकाता में दौड़ रहे होंगे। इन 20 रेकों में से 2 इसी अप्रैल में आ जाऐंगे। अप्रैल में आने वाले दो प्रोटोटाइप को कई परीक्षणों से गुजरना होगा। इसके बाद ही इन्हें चलाने की अनुमति दी जाएगी।

वर्ष 2025 के अंत तक सभी 20 रेक कोलकाता मेट्रो के पास होंगे

अधिकारियों ने बताया कि चेन्नई की इंटीग्रल कोच फैक्ट्री में बनाए गएं सीबीटीसी सिग्नलिंग सिस्टम से लैस मेधा रेक नए वित्तीय वर्ष में एक के बाद एक कोलकाता पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि 37 अन्य रेक भी तैयार हैं, लेकिन उनके डिस्पैच शेड्यूल को अभी अंतिम रूप दिया जाना बाकी है।

अधिक आरामदायक होंगी यह ट्रेन

यह नई आठ कोच वाली रेक मौजूदा ट्रेनों की तुलना में परिचालन क्षमताओं के मामले में अधिक आरामदायक और बेहतर होंगी। मेट्रो रेलवे के पास वर्तमान में 36 आठ-कोच वाली ट्रेनें हैं, जिनमें से चार पर्पल (जोका-एस्प्लेनेड) और ऑरेंज (न्यू गरिया-एयरपोर्ट) लाइनों के लिए हैं।

logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in