अम्हर्स्ट स्ट्रीट की प्रिंटिंग प्रेस में लगी आग

दमकल के 4 इंजनों ने आग पर पाया काबू
अम्हर्स्ट स्ट्रीट में लगी आग के बाद की तस्वीर
अम्हर्स्ट स्ट्रीट में लगी आग के बाद की तस्वीर
Published on

कोलकाता : अम्हर्स्ट स्ट्रीट थानांतर्गत राजा राम मोहन राय सरणी इलाके में भाई दूज की सुबह एक भीषण आगजनी की घटना से इलाके में अफरा-तफरी मच गयी। जानकारी के अनुसार, एक पेपेर के गौदाम में आग लगी जो पास के प्रिंटिंग प्रेस में भी फैल गयी। देखते ही देखते आग ने भयावह रूप ले लिया और पूरा इलाका घने काले धुएं से भर गया। घटना की खबर मिलते ही दमकल की चार गाड़ियाँ मौके पर पहुँचीं और युद्धस्तर पर आग बुझाने का कार्य शुरू किया। दमकल कर्मियों की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया। आग में एक ग्रॉसरी शॉप और दो मोटसाइकिल जल गयी।

क्या है पूरा मामला

स्थानीय लोगों ने सुबह सबसे पहले पेपर गोदाम और प्रेस से घना धुआं निकलते देखा और तुरंत दमकल विभाग व पुलिस को सूचना दी। कुछ ही देर में दमकल की तीन गाड़ियाँ घटनास्थल पर पहुँच गईं। बताया जा रहा है कि प्रेस में बड़ी मात्रा में ज्वलनशील पदार्थ मौजूद थे, जिसके कारण आग तेजी से फैल गयी। आसपास की कई दुकानें भी इस आग की चपेट में आ गयीं। स्थिति पर काबू पाने के लिए दमकल विभाग पूरी सतर्कता बरत रहा था ताकि आग आगे न फैल सके। हालांकि, इलाका काफी घनी आबादी वाला होने के कारण दमकल कर्मियों को मौके पर पहुँचने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। दमकलकर्मी गैस मास्क पहनकर अंदर घुसे और आग पर काबू पाने की कोशिश में जुट गये। आग लगने के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं चल पाया है, लेकिन शुरुआती अनुमान के अनुसार, शॉर्ट सर्किट से यह आग लगी हो सकती है। वहीं दूसरी ओर 38 नंबर वार्ड की पार्षद साधना बसु घटनास्थल पर पहुंचीं और आरोप लगाया कि इस इलाके में प्रमोटिंग को लेकर विवाद चल रहा था। उन्होंने दावा किया कि जब उन्होंने इस निर्माण कार्य पर आपत्ति जताई, तब ही इस आगजनी की साजिश रची गई। पार्षद ने यह भी आरोप लगाया कि इलाके में स्टॉल लगाने और बिजली की व्यवस्था करने के लिए उनसे अनुमति नहीं ली गई। वहीं, भाजपा नेता तमोघ्न घोष, जो इसी इलाके के निवासी हैं, ने इन आरोपों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। उन्होंने कहा, “मैं राजनीति की बात नहीं करूंगा। सुबह से हम लोग स्थानीय निवासी के तौर पर बचाव कार्य में लगे हुए हैं। अपने मोहल्ले की जिम्मेदारी हम खुद लेंगे।”

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in