Kolkata : वेश्यावृत्ति से जुड़े PMLA मामले में ED की छापेमारी

कोलकाता में ईडी की बड़ी कार्रवाई, मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति रैकेट पर शिकंजा
प्रवर्तन निदेशालय (ED)
Published on

कोलकाता : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने पश्चिम बंगाल में कुछ बार और रेस्तरां में कथित तौर पर संचालित मानव तस्करी और वेश्यावृत्ति के ‘संगठित’ रैकेट से जुड़े धन शोधन के मामले की जांच के तहत शुक्रवार को कई स्थानों पर एक साथ छापेमारी की।

ईडी अधिकारियों ने बताया कि संघीय जांच एजेंसी ने धन शोधन निवारण अधिनियम (PMLA) के प्रावधानों के तहत बिधाननगर (उत्तर 24 परगना ज़िला), कोलकाता और सिलीगुड़ी में कम से कम आठ परिसरों पर छापे मारे। धन शोधन का यह मामला राज्य पुलिस द्वारा जगजीत सिंह, अजमल सिद्दीकी, बिष्णु मुंद्रा और अन्य आरोपियों के खिलाफ दर्ज की गई कई प्राथमिकियों और आरोप पत्रों से जुड़ा है।

अधिकारियों के अनुसार, आरोपियों ने नौकरी दिलाने का झूठा दावा करके महिलाओं का ‘शोषण’ किया और बड़ी मात्रा में ‘अवैध’ धन जुटाने के लिए उन्हें वेश्यावृत्ति में धकेला अधिकारियों ने आरोप लगाया कि नकद में प्राप्त इन करोड़ों रुपयों को आरोपियों के नियंत्रण वाली कई कंपनियों के माध्यम से सफेद किया गया।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in