ECI ने कोलकाता के 7 BLO को कारण बताओ नोटिस भेजा

एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत एकत्रित गणना प्रपत्रों के अनुचित एवं अपूर्ण डिजिटलीकरण से संबंधित है।
ECI ने कोलकाता के 7 BLO को कारण बताओ नोटिस भेजा
Published on

कोलकाता : निर्वाचन आयोग ने कोलकाता के बेलियाघाटा निर्वाचन क्षेत्र के सात बूथ स्तरीय अधिकारियों (बीएलओ) को विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) गणना फॉर्म के डिजिटलीकरण की प्रक्रिया में खामियों का हवाला देते हुए कारण बताओ नोटिस जारी किया है।

एक अधिकारी ने बताया कि शिकायत एकत्रित गणना प्रपत्रों के अनुचित एवं अपूर्ण डिजिटलीकरण से संबंधित है। उन्होंने कहा, ‘बीएलओ को शुक्रवार दोपहर तक यह बताने का निर्देश दिया गया है कि वे सौंपे गए कार्यों को ठीक से पूरा करने में क्यों विफल रहे।’

उन्होंने कहा कि यदि स्पष्टीकरण असंतोषजनक पाया गया तो अनुशासनात्मक कार्रवाई की जा सकती है। निर्वाचन आयोग पश्चिम बंगाल सहित 12 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में मतदाता सूचियों के विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) के दूसरे चरण का संचालन कर रहा है, जहां अगले साल की शुरुआत में चुनाव होने हैं।

यह प्रक्रिया चार नवंबर को शुरू हुई और चार दिसंबर तक जारी रहेगी। मतदाता सूची का मसौदा नौ दिसंबर को जारी किया जाएगा और अंतिम मतदाता सूची सात फरवरी को प्रकाशित की जाएगी।

गौरतलब है कि जबसे बंगाल में SIR की प्रक्रिया शुरू हुई है। तभी से ही यह विवादित रूप ले चुकी है। राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी SIR को लेकर हमलावर है और इसे जल्द से जल्द रद्द करने की मांग के साथ मुख्य चुनाव आयुख ज्ञानेश भारती को पत्र भी लिख चुकी हैं। हर रोज राज्य में किसी न किसी BLO के आत्महत्या की खबर सामने आ रही है।

बताया जा रहा है कि SIR के कारन BLO अधिकारी पर बहुत मानसिक दबाव हो जाने के कारण वे आत्महत्या कर रहे हैं। जबकि चुनाव आयोग ने ऐसे किसी भी आरोप का खंडन किया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in