दुर्गा पूजा पर 20% बढ़े विदेशी पर्यटक

अमरीका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और यूएई से आये अधिक पर्यटक
दुर्गा पूजा पर 20% बढ़े विदेशी पर्यटक
Published on

कोलकाता : यूनेस्को की विरासत सूची में शामिल होने के चार साल बाद दुर्गा पूजा की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। इस बार दुर्गा पूजा के मौके पर कोलकाता में विदेशी पर्यटकों की आमद पिछले साल की तुलना में करीब 20% ज्यादा रही है। यात्रा एजेंसियों और टूर ऑपरेटरों के अनुसार, इनमें बड़ी संख्या अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया और यूएई से आने वाले सैलानियों की है।

ऑस्ट्रेलिया से आये 11 पर्यटक

एक ट्रैवल एजेंट, जो विदेशों में दुर्गा पूजा का प्रचार करते हैं और विदेशी सैलानियों के लिए टूर आयोजित करते हैं, ने बताया कि इस साल उनके पास फ्रांस, स्पेन, पुर्तगाल और कनाडा से 9 मेहमान आए हैं। टूर ऑपरेटर इम्प्रेशन टूरिज्म सर्विसेज अब तक स्पेन से तीन सैलानियों को ला चुकी है, जबकि ऑस्ट्रेलिया से 11 और जर्मनी से 2 और पर्यटक 2 अक्टूबर तक आने वाले हैं। कंपनी के संस्थापक देबजीत दत्ता ने बताया कि जो तीन सैलानी पहले आ चुके हैं, उन्होंने सिक्किम और दार्जिलिंग की यात्रा के बाद कोलकाता लौटकर दुर्गा पूजा का आनंद लिया।

एआर-ईएस ट्रैवल्स के अनिल पंजाबी ने पहले विदेशी पर्यटकों की आमद में 40% वृद्धि का अनुमान लगाया था, लेकिन हालिया बारिश के कारण कुछ पर्यटकों ने अपनी कोलकाता यात्रा रद्द कर दी। पंजाबी के अनुसार, उनकी कंपनी को 50 विदेशी सैलानियों से बुकिंग मिली थी, जिनमें से 8% ने अपनी यात्रा रद्द कर दी और 15-20% ने फिलहाल रोक रखी है। पंजाबी ने बताया, ‘विदेशी पर्यटकों की संख्या में यह वृद्धि पश्चिम बंगाल में पर्यटन ढांचे में सरकार के निवेश के अनुरूप है। 2022-23 में जहां राज्य में 27 लाख विदेशी पर्यटक आए थे, वहीं अगले साल यह संख्या बढ़कर 32 लाख हो गई।’

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in