Kolkata : ओवरटेक की कोशिश में रेलिंग तोड़ नहर में गिरी बस

ओवरटेक के प्रयास में हादसा, 46 यात्रियों को बचाया गया, कई गंभीर रूप से घायल
AI Generated image
AI generated image
Published on

कोलकाता : पुलिस के द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले के राजारहाट इलाके में शुक्रवार की सुबह एक यात्री बस रेलिंग तोड़कर नहर में गिर गई जिससे कई लोग घायल हो गए। यह दुर्घटना तब हुई जब कथित तौर पर एक अन्य बस से आगे निकलने की कोशिश के दौरान बस चालक ने नियंत्रण खो दिया और बस अनियंत्रित हो गई।

साल्ट लेक में करुणामयी जाते समय बस सड़क से उतर गई और रेलिंग तोड़ते हुए नहर में गिर गई। स्थानीय लोगों ने मौके पर बचाव अभियान शुरू किया। सूचना मिलने पर पुलिसकर्मी भी घटनास्थल पर पहुंचे।

पुलिस ने बताया कि लगभग 46 लोगों को बचा लिया गया है जिनमें से आठ-नौ यात्रियों को गंभीर चोटों के चलते आर जी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल भेजा गया है जबकि अन्य घायलों का इलाज स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

एक घायल यात्री ने कहा, 'मैं साल्ट लेक स्थित कार्यालय जा रहा था। बस पूरी तरह भरी हुई थी। दूसरी बस से आगे निकलने की कोशिश में चालक ने नियंत्रण खो दिया और हमारी बस नहर में गिर गई।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in