कोलकाता : मकान में आग लग गयी है। आप सभी लोग जान बचाकर तुरंत बाहर निकल जाईए। कुछ इस तरह शोर मचाते हुए मकान के पहले तल्ले से चौथे तल्ले तक दो युवक पहुंचे। कुछ परिवार के सदस्यों को उनके जरूरी सामान नीचे उतारने में उन्होंने मदद भी की । हादसे के वक्त अनजान युवक से मदद पाकर मकान में रहनेवाले लोग उन्हें फरिस्ता समझ रहे थे लेकिन असल में वह कुख्यात चोर थे। एक दिन बाद जब मकान में रहने वाले लोग अपने कमरे में पहुंचे तो एक परिवार ने करीब 10 लाख का सोने का गहना और 25 हजार रुपये नकद गायब पाया। घटना बड़ाबाजार थानांतर्गत गोविंद चंद्र धर लेन की है। पुलिस ने मामले की जांच करते हुए एक युवक को गिरफ्तार किया है। अभियुक्त का नाम मो.अफरीदी बारी है। पुलिस ने उसे जोड़ासांको थानांतर्गत कोलूटोला इलाके से पकड़ा है। रविवार को अभियुक्त को अदालत में पेश करने पर उसे पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।
ये भी पढ़ें: Weather Update: बंगाल में आज तेज आंधी के साथ फिर होगी बारिश, जानें ताजा अपडेट
क्या है पूरा मामला ?
पुलिस के अनुसार गोविंद चंद्र धर लेन के रहनेवाले अबु तालिद ने कुछ दिनों पहले शिकायत दर्ज करायी कि किसी ने उसके घर से 10 लाख के सोने व चांदी के गहने एवं 25 हजार रुपये नकद चुरा लिया हैं। व्यक्ति ने बताया कि गत 29 अप्रैल की सुबह उनके मकान के बगल में स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में भयावह आग लग गयी थी। जब आग लगी थी तब वे लोग सो रहे थे। इस बीच दो युवक आए और उन्हें मकान से बाहर निकलने के लिए कहने लगे। बाहर निकलने पर उन्होंने दखा कि आग के कारण पूरे मकान में काला धुआं भर गया है। इस बीच वह अपने परिवार के सदस्यों के साथ तुरंत नीचे आए। उन्होंने बताया कि अभियुक्तों ने घटना के समय कई परिवारों को उनके जरूरी सामान नीचे उतारने में मदद की। सभी के बाहर आने के बाद भी अभियुक्त मकान के ऊपरी मंजिल पर लोगों को उद्धार करने की कोशिश कर रहे थे। उसी दौरान अभियुक्तों ने उसके घर से सोने के गहने और नकद रुपये चुरा लिया। मामले की जांच के दौरान पुलिस ने इलाके में लगे CCTV कैमरे के फुटेज को खंगाला तो पाया कि घटना के समय दो कुख्यात चोर वहां पहुंचे और फिर थोड़ी देर बाद वहां से निकल गए थे। पुलिस जांच के दौरान अभियुक्त को कैनिंग स्ट्रट व रवीन्द्र सरणी क्रॉसिंग से पकड़ लिया। फिलहाल पुलिस अभियुक्त से पूछताछ कर उसके दूसरे साथी की तलाश कर रही है।