Sandeshkhali Violence: शाहजहां शेख का करीबी अजीत मैती गिरफ्तार, जमीन हड़पने, वसूली का आरोप | Sanmarg

Sandeshkhali Violence: शाहजहां शेख का करीबी अजीत मैती गिरफ्तार, जमीन हड़पने, वसूली का आरोप

कोलकाता: संदेशखाली हिंसा मामले में बंगाल पुलिस ने बड़ा एक्शन लिया है। पुलिस ने TMC नेता अजीत मैती को सोमवार (26 फरवरी) को अरेस्ट कर लिया है। मैती TMC नेता शाहजहां शेख का करीबी बताया जा रहा है। संदेशखाली में अजीत के खिलाफ महिलाओं ने प्रदर्शन किया था। इसके बाद TMC ने उसे पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया था।

सूत्रों के मुताबिक अजीत मैती TMC में स्थानीय इकाई का प्रमुख था। इस पद से हटाने के एक दिन बाद ही उसकी गिरफ्तारी हो गई है। महिलाओं ने शाहजहां शेख के अलावा अजीत मैती पर भी जमीन हड़पने और जबरन वसूली के आरोप लगाए थे।

आरोपों पर अजीत मैती का बयान

आरोपों पर अजीत मैती ने सोमवार को कहा कि मैं बार-बार हाथ जोड़कर विनती कर रहा हूं कि अगर मैंने किसी की जमीन या पैसा हड़प लिया है तो पुलिस को लिखकर दे दो। अगर मुझसे कोई गलती हुई है तो मैं माफी मांगूंगा। अगर मेरे खिलाफ कोई सबूत मिला तो मैं जिम्मेदारी लूंगा।”

शुक्रवार को अजीत के घर में हुई थी तोड़फोड़

मीडिया एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार शुक्रवार को एक वीडियो में संदेशखाली के बरमाजुर में विरोध प्रदर्शन के बीच ग्रामीणों को अजीत मैती के घर में तोड़फोड़ करते हुए और उसे चप्पलों से पीटते हुए दिखाया गया था। उस समय अजीत मैती ने दावा किया था कि उस पर लगाए गए आरोप बेबुनियाद हैं।

Visited 83 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर