हावड़ा : लिलुआ थानांतर्गत रविवार की रात से लापता छात्र राकेश विश्वास का शव बरामद किया गया। यह घटना चामराइल इलाके की है और मृत 12 वर्षीय राकेश चामराइल हाई स्कूल में कक्षा 6 का छात्र था। स्थानीय सूत्रों के अनुसार सोमवार को स्थानीय लोगों ने राकेश का शव घर से कुछ दूरी पर नहर में तैरता हुआ देखा। बाद में पुलिस पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार राकेश रविवार की रात 9 बजे से लापता था। थाने से भी संपर्क किया गया। इसके बाद रविवार को किशोर का शव बरामद किया गया। परिजनों का मानना है कि राकेश की हत्या की गयी है। उनका सवाल है कि वह रात में उस जगह क्यों जायेगा? हावड़ा सिटी पुलिस के डीसीपी नॉर्थ बिशप सरकार ने बताया कि राकेश के शरीर पर कोई बाहरी चोट के निशान नहीं मिले हैं। मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद पता चलेगा। पुलिस घटना की गंभीरता से जांच में जुट गई है।
लिलुआ में रविवार से लापता छात्र का शव मिला
Visited 184 times, 1 visit(s) today