सन्मार्ग संवाददाता
कोलकाता : कर्नाटक विधानसभा चुनाव रिजल्ट पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पहला बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कर्नाटक विधानसभा चुनाव में ‘क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी’ राजनीति पराजित हुई है। उन्होंने राज्य के लोगों को बधाई देते हुए कहा कि परिवर्तन के पक्ष में निर्णायक जनादेश के लिए कर्नाटक के लोगों को मेरा सलाम। क्रूर अधिनायकवादी और बहुसंख्यकवादी राजनीति को पराजित किया गया है। तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख बनर्जी ने ट्वीट किया, ‘‘जब लोग बहुलता और लोकतांत्रिक ताकतों को जिताना चाहते हैं, तो कोई भी उन्हें दबा नहीं सकता, यही कहानी की सीख है। कल के लिए सबक है।’’ निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर ताजा रुझानों के अनुसार, कांग्रेस ने कर्नाटक विधानसभा की 224 सीट में से 100 सीट पर जीत दर्ज कर ली है और 36 सीट पर बढ़त बनाए हुए है जबकि भाजपा ने 45 सीट जीत ली हैं और 19 पर आगे है।