कोलकाता: शहर के रेड रोड पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के के धरने के दूसरे दिन सीएम ने बड़ा ऐलान किया। केंद्र पर राज्य को दी जाने वाली सुविधाओं की कमी का आरोप लगाते हुए मुख्यमंत्री लगातार धरने पर बैठीं। उन्होंने धरना मंच से बड़ा ऐलान किया।
वहीं लोकसभा चुनाव से पहले सीएम ने ऐलान करते हुए कहा कि बंगाल की गरीब जनता वंचित नहीं रहेगी। केंद्र से भीख नहीं मांगेगी। बंगाल सरकार 21 फरवरी तक 21 लाख वंचितों को पैसा देगी। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने हाउसिंग प्रोजेक्ट को लेकर भी बड़ा ऐलान किया।
’11 लाख आवासों को नहीं मिली मंजूरी’
केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए सीएम ने कहा कि केंद्र ने 25 महीने से पैसा रोक रखा है, हमें नहीं चाहिए भिक्षा। वहीं, वंचितों को लेकर सीएम ने बकाया राशि का भुगतान करने का आश्वासन दिया। सीएम ने सबसे पहले अल्पसंख्यकों के घर बनाने का भी ऐलान कर दिया। उन्होंने कहा कि 11 लाख आवासों को अभी तक मंजूरी नहीं दी गई है। सीएम ममता ने आगे कहा कि हम केंद्र से भीख नहीं मांगना चाहते।
बता दें कि केंद्र द्वारा राज्य पर कुल बकाया राशि 6 हजार 907 करोड़ रुपये है। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बीते 48 घंटों से ज्यादा देर से धरने पर हैं। कोलकाता में अंबेडकर मूर्ति के पास उन्होंने धरना दिया है।