जांच समिति स्टेडियम पहुंची, G.O.A.T ट्रिप की असफलता की बारीकी से होगी जांच
कोलकाता: अर्जेंटीना के महान फुटबॉल खिलाड़ी लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान कोलकाता के सॉल्ट लेक स्टेडियम में मची अफरा-तफरी की जांच के लिए रविवार को जांच समिति के सदस्य घटना स्थल का निरीक्षण करने के लिए स्टेडियम पहुंचे। अधिकारियों ने यह जानकारी देते हुए बताया कि कलकत्ता उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश न्यायमूर्ति आशीष कुमार रे की अध्यक्षता में गठित समिति के सदस्य इस घटना की जांच करेंगे।
मुख्यमंत्री ने किया है समिति का गठन
पश्चिम बंगाल के मुख्य सचिव मनोज पंत और गृह सचिव नंदिनी चक्रवर्ती भी जांच समिति के सदस्य हैं। इस समिति का गठन मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने किया है। अधिकारियों ने बताया कि शनिवार को मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान कथित कुप्रबंधन की जांच के तहत सदस्य स्टेडियम परिसर, भीड़ प्रबंधन व्यवस्था और दर्शकों को प्रदान की गई सुविधाओं का निरीक्षण करेंगे।
CCTV फुटेज की भी होगी जांच
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज की भी जांच की जा सकती है। जांच समिति को उस अराजकता का कारण बनने वाली चूक के लिए जिम्मेदारी तय करने और हाई-प्रोफाइल आयोजनों में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति को रोकने के लिए उपायों की सिफारिश करने का कार्य सौंपा गया है।
मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान शनिवार को साल्ट लेक स्टेडियम में मची अफरा-तफरी कानून-व्यवस्था के बड़े मसले में तब्दील हो गई, जिसमें पुलिस ने कथित कुप्रबंधन के आरोप में मुख्य आयोजक को हिरासत में ले लिया, वहीं पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए और फुटबॉल के इस दिग्गज खिलाड़ी को देखने से वंचित रह गए प्रशंसकों से माफी मांगी।
टिकट में हजारों खर्च किए लेकिन मिली निराशा
फुटबॉल के दीवानों के लिए जो जीवन का सबसे सुखद अनुभव हो सकता था, वह एक तरह से बुरी याद में बदल गया क्योंकि बड़ी रकम खर्च करके टिकट खरीदने के बावजूद अर्जेंटीना के इस दिग्गज की एक साफ झलक नहीं मिल पाने से निराश हजारों प्रशंसकों ने यहां साल्ट लेक स्टेडियम के अंदर जमकर विरोध प्रदर्शन किया और तोड़फोड़ की।

