'व्यथित' ममता ने मेस्सी से माफी मांगी

युवाभारती अव्यवस्था पर न्यायिक जांच के आदेश
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
Published on

कोलकाता: युवाभारती क्रीड़ांगन (सॉल्टलेक स्टेडियम) में लियोनेल मेस्सी के कार्यक्रम के दौरान हुई अव्यवस्था को लेकर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गहरा दुख जताया है। उन्होंने इस घटना के लिए फुटबॉल स्टार लियोनेल मेस्सी, उनके प्रशंसकों और सभी खेलप्रेमियों से माफी मांगी है।

इस दिन मुख्यमंत्री ने ‘एक्स’ पर पोस्ट कर लिखा कि शनिवार को स्टेडियम में जो अव्यवस्था हुई, उससे वह स्तब्ध और व्यथित हैं। उन्होंने बताया कि मेस्सी की एक झलक पाने के लिए हजारों दर्शक जुटे थे और वह स्वयं भी कार्यक्रम में शामिल होने जा रही थीं, लेकिन अव्यवस्था की सूचना मिलने पर उन्हें बीच रास्ते से लौटना पड़ा।

ममता बनर्जी ने इस घटना की जांच के लिए एक उच्चस्तरीय समिति का गठन किया है, जिसकी अध्यक्षता सेवानिवृत्त न्यायाधीश असीम कुमार राय करेंगे। समिति में मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव, गृह विभाग और पर्वतीय मामलों के विभाग के अधिकारी शामिल होंगे। समिति घटना की विस्तृत जांच कर जिम्मेदार लोगों की पहचान करेगी और भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकने के लिए सुझाव देगी।

शनिवार की सुबह करीब 11:30 बजे मेस्सी अपने साथ लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉल के साथ स्टेडियम में पहुंचे थे। भीड़ के बेकाबू हो जाने से दर्शक उन्हें ठीक से देख नहीं पाये, जिससे नाराजगी फैल गई। बाद में स्थिति इतनी बिगड़ गई कि हजारों लोग मैदान में घुस आए, फेंसिंग और अन्य ढांचे तोड़ दिए गए। हालात पर काबू पाने के लिए रैफ और पुलिस को हस्तक्षेप करना पड़ा।

इस पूरे घटनाक्रम के लिए मुख्यमंत्री ने एक बार फिर सभी खेलप्रेमियों से क्षमा याचना की है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in