धरना हटते ही रातों-रात पुराने कलेवर में लौटा स्वास्थ्य भवन | Sanmarg

धरना हटते ही रातों-रात पुराने कलेवर में लौटा स्वास्थ्य भवन

protest over

कोलकाता : 11 दिनों बाद स्वास्थ्य भवन दोबारा अपने पुराने कलेवर में नजर आया। जूनियर डॉक्टरों के संगठन पश्चिम बंगाल जूनियर डॉक्टर्स फ्रंट पिछले 10 अगस्त से स्वास्थ्य भवन के सामने धरना पर बैठा था। स्वास्थ्य भवन के मुख्य द्वार के बाहर टेंट, बिस्तरों और बॉयो टॉयलेट ने जगह ले ली थी। अपनी मांगों पर अडिग आंदोलनरत जूनियर डॉक्टर दिन-रात न्याय की मांग कर रहे थे। आखिरकार गुरुवार की रात संगठन ने धरना मंच को हटाए जाने की घोषणा कर दी। शुक्रवार की दोपहर तक स्वास्थ्य भवन के सामने से टेंट और जरूरी वस्तुएं हटा ली गईं। शनिवार को स्वास्थ्य भवन को दोबारा पुराने कलेवर में लाने का कार्य शुरू हो गया। विधाननगर नगर निगम के सफाई कर्मियों द्वारा धरना स्थल की सफाई के बाद टेंट लगाने के लिए सड़कों पर किए गए गड्ढों को भरा गया। वहीं आंदोलन के दौरान स्वास्थ्य भवन की दीवारों पर बनायी गयी ग्राफिटी को हटाने के लिए नए सिरे से नीले रंग लगाए गए। सड़कों और फुटपाथ पर भी व्हाइट मार्किंग की गई।

 

Visited 69 times, 1 visit(s) today
शेयर करे
0
0

Leave a Reply

ऊपर