

कोलकाता : कोलकाता शहर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली कोलकाता मेट्रो के संचालन में एक बार फिर बाधा उत्पन्न हुई। खबर के मुताबिक मेट्रो की ब्लू लाइन पर एक व्यक्ति ने ट्रेन आगे कूदकर जान दे दी। जिसके बाद सर्विस को आपातकालीन रूप से रोकना पड़ा।
मेट्रो रेलवे, कोलकाता ने एक अलर्ट में कहा कि महात्मा गांधी रोड स्टेशन पर एक व्यक्ति ने सुसाइड की है, इस वजह से, बेलगछिया से पार्क स्ट्रीट मेट्रो स्टेशनों तक कोलकाता मेट्रो ब्लू लाइन की सर्विस में रुकावट आई है। दक्षिणेश्वर से दमदम और मैदान से शहीद खुदीराम तक सर्विस उपलब्ध हैं। शनिवार दोपहर MG रोड स्टेशन पर DN लाइन पर सुसाइड की खबर के बाद तीन दिनों में दूसरी बार एक ही तरह की घटना से कोलकाता मेट्रो की सर्विस रोकनी पड़ी।
यह घटना दोपहर करीब 3.30 बजे हुई, जिसके बाद अधिकारियों ने बचाव कार्य में मदद के लिए बिजली काट दी। मेट्रो अधिकारियों ने कहा कि एक तरफ मैदान और शहीद खुदीराम के बीच और दूसरी तरफ दमदम और दक्षिणेश्वर के बीच सर्विस रुकी रही, जबकि टीमें ट्रैक साफ करने का काम कर रही है।
मृतक की पहचान केतन (52) के रूप में हुई है, वह भवानीपुर का रहने वाला था। अधिकारियों ने कहा कि बचाव अभियान पूरा होने के बाद सर्विस नॉर्मल हो जाएंगी। दो दिन पहले, 20 नवंबर को, नेताजी स्टेशन पर एक अन्य कथित सुसाइड की कोशिश के बाद मेट्रो सर्विस पर भी इसी तरह असर पड़ा था। यह घटना UP लाइन पर दोपहर करीब 3.10 बजे हुई, जिससे बचाव के काम के लिए पावर ब्लॉक करना पड़ा था। घटना के बाद ऑपरेशनल दिक्कतों की वजह से उस दिन दोनों तरफ से ट्रेनें सिर्फ़ मैदान और दक्षिणेश्वर के बीच चलीं। हफ्ते भर में 2 सुसाइड की घटनाओं ने मेट्रो संचालन की सुरक्षा व्यवस्था पर प्रश्न खड़े कर दिए हैं।
ये भी पढ़ें :- 5वीं कोलकाता कप कराटे चैम्पियनशिप 2025 का सफल आयोजन