5वीं कोलकाता कप कराटे चैम्पियनशिप 2025 का सफल आयोजन

छात्र-छात्राओं ने अपनी शानदार प्रदर्शन से सभी को किया प्रेरित
5वीं कोलकाता कप कराटे चैम्पियनशिप 2025 का सफल आयोजन
Published on

केडी पार्थ, सन्मार्ग संवाददाता

कोलकाता : 5वीं कोलकाता कप कराटे चैम्पियनशिप 2025 का आयोजन 16 नवम्बर को वेदांता कॉलेज में सफलतापूर्वक किया गया। यह प्रतियोगिता जापान कराटे इंडिया (JKI), सन्मार्ग न्यूज पेपर और वेदांता कॉलेज के संयुक्त प्रयास से आयोजित हुई, जिसमें कराटे के प्रति समर्पण, अनुशासन और कौशल का अद्भुत प्रदर्शन हुआ। इस आयोजन में 400 से 500 से अधिक छात्र-छात्राओं ने भाग लिया, जिन्होंने अपनी शानदार कला और समर्पण से सभी को प्रेरित किया।

मुख्य अतिथि और सम्मानित अतिथियों का योगदान

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि हरेंद्र सिंह ने अपनी उपस्थिति से सभी प्रतिभागियों को प्रेरित किया। इसके अलावा, आयोजन में कई प्रतिष्ठित अतिथि भी उपस्थित रहे, जिनमें आशा मिश्रा (अतिथि संयोजक), टिंकरी दत्ता, सुप्ती पांडे, श्रेया पांडे, ममता सिंह, निलोफर, मनोज सिंह, राजीव जायसवाल, धर्मेंद्र जायसवाल, सयंतनी मुखर्जी, और JKI के महासचिव सेंसई विजय शर्मा शामिल थे। इन सभी ने अपने अनुभवों और मार्गदर्शन से प्रतियोगिता को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाई।

टीम काता प्रतियोगिता के परिणाम

प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने टीम काता (क्लासिकल कराटे प्रदर्शन) के विभिन्न वर्गों में भाग लिया। परिणाम निम्नलिखित रहे:

ग्रुप 1 (जूनियर टीमें):

विजेता: लोरेटो डे स्कूल (जूनियर टीम)

द्वितीय स्थान: लोरेटो हाउस स्कूल

संयुक्त तृतीय स्थान: लोरेटो कॉन्वेंट एंटाली और बिरला हाई स्कूल

ग्रुप 2 (सीनियर टीमें):

संयुक्त विजेता: लोरेटो डे स्कूल (सीनियर टीम) और ऑक्सिलियम कॉन्वेंट स्कूल

द्वितीय स्थान: लोरेटो हाउस (सीनियर टीम)

संयुक्त तृतीय स्थान: कलकत्ता इंटरनेशनल स्कूल और लोरेटो हाउस (सीनियर टीम 2)

आयोजन के पीछे का नेतृत्व

इस शानदार आयोजन को जापान कराटे इंडिया के संस्थापक अध्यक्ष क्योशी पराश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में आयोजित किया गया। उनके मार्गदर्शन और समर्पण ने इस प्रतियोगिता को सफलतापूर्वक संपन्न करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। साथ ही, वेदांता कॉलेज की प्राचार्य डॉ. कीर्ति सिंह चुंडावत के नेतृत्व में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया।

आत्मरक्षा प्रशिक्षण की पहल

आयोजन के साथ-साथ हमें यह भी बताते हुए गर्व महसूस हो रहा है कि वेदांता कॉलेज के साथ साझेदारी में हम शीघ्र ही छात्रों के लिए स्वरक्षा प्रशिक्षण सत्र शुरू करने जा रहे हैं। यह पहल विद्यार्थियों को आत्मरक्षा के प्रति जागरूक करने के साथ-साथ उन्हें जीवन में सुरक्षित रहने के लिए सशक्त बनाएगी। वेदांता कॉलेज ने भी इस कदम के लिए अपनी पूरी सहमति और समर्थन दिया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in