

चाईबासा : झारखंड के पश्चिम सिंहभूम जिले में एक युवती की हत्या के आरोप में पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। सदर अनुमंडल पुलिस अधिकारी (SDPO) बहामन टूटी ने बताया कि 30 दिसंबर को मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जोगीदारू जंगल के पास एक खेत से 25 वर्षीय युवती का शव बरामद किया गया था।
उन्होंने बताया कि इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता ( BNS) की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस अधीक्षक अमित रेणु ने मामले की गंभीरता को देखते हुए SDPO के नेतृत्व में एक विशेष पुलिस टीम का गठन किया, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई।
SDPO ने बताया कि जांच के दौरान प्रौद्योगिकी प्रकोष्ठ की मदद से जुटाए गए साक्ष्यों के आधार पर मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के जोगीदारू टोला निवासी प्रधान पुरती उर्फ पलटू को गिरफ्तार कर लिया गया।
उन्होंने कहा कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने युवती की गला घोंटकर और पत्थर से सिर पर वार कर हत्या की थी।
SDPO के अनुसार, आरोपी पहले से शादीशुदा था और युवती के साथ उसके विवाहेतर संबंध थे। उन्होंने बताया, युवती आरोपी पर शादी के लिए दबाव बना रही थी और उससे रुपये की मांग भी कर रही थी। संभवतः इसी कारण आरोपी ने उसकी हत्या कर दी।
पुलिस ने युवती का मोबाइल फोन, एक स्कूटर, आरोपी का मोबाइल फोन और खून से सना वह पत्थर भी बरामद किया है, जिससे युवती के सिर पर वार किया गया था।
ये भी पढ़ें : झारखंड: 15 जिलों में घने कोहरे के लिए 'येलो' अलर्ट जारी