हजारीबाग: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की एक टीम ने आईएसआईएस आतंकी नेटवर्क से कथित संबंध के आरोप में झारखंड के हजारीबाग जिले में एक व्यक्ति के घर पर छापा मारा। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
NIA ने शाहनवाज आलम के घर छापा मारा
अधिकारियों ने बताया कि एनआईए की टीम ने बृहस्पतिवार को अंसार नगर इलाके में शाहनवाज आलम के घर पर छापा मारा और एक लैपटॉप, एक प्रिंटर और अन्य उपकरण जब्त किए जिनका इस्तेमाल आतंकी संबंधों के लिए किया जा सकता था। संदिग्ध के आवास से जब्त किए गए लैपटॉप और अन्य दस्तावेजों के बारे में एनआईए के अधिकारी चुप्पी साधे रहे।
शाहनवाज आलम पर आतंकी होने का शक
जिला पुलिस सूत्रों ने पुष्टि की कि ये छापे एनआईए की एक टीम द्वारा मारे गए थे। उन्होंने बताया कि यह कार्रवाई एनआईए द्वारा पहले गिरफ्तार किए गए एक डॉक्टर से मिली सूचना के आधार पर की गई थी। यह अभियान संदिग्ध आतंकवादी शाहनवाज आलम से जुड़े नेटवर्क की जांच के तहत चलाया जा रहा है, जिसे दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने अक्टूबर 2023 में गिरफ्तार किया था।
शाहनवाज मूल रूप से हजारीबाग का निवासी, पहले भी हो चूका है गिरफ्तार
शाहनवाज आलम मूल रूप से हजारीबाग का निवासी है और उसे दिल्ली पुलिस के विशेष प्रकोष्ठ ने अक्टूबर 2023 में गिरफ्तार किया था। जांच अधिकारियों को संदेह है कि उसके नेटवर्क की जड़ें झारखंड में भी हो सकती हैं।
जांच अधिकारी शाहनवाज की पृष्ठभूमि की भी जांच कर रहे हैं, जिसे 2019 में डकैती और चोरी के आरोप में जेल की सजा हुई थी। दिसंबर 2020 में जमानत मिलने के बाद वह कथित तौर पर आईएसआईएस के संचालकों के संपर्क में आया और अंततः पुणे आईएसआईएस मॉड्यूल मामले में अहम व्यक्ति बन गया। अधिकारियों को संदेह है कि शाहनवाज से जुड़े लोग अब भी झारखंड में सक्रिय हो सकते हैं।