झारखंड सरकार पुनः प्रवेश शुल्क वसूलने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करेगी

पुनः प्रवेश शुल्क वसूलने वाले निजी स्कूलों पर सरकार की कड़ी नजर
स्कूल - फोटो : सोशल मीडिया
स्कूल - फोटो : सोशल मीडिया
Published on

रांची : झारखंड के शिक्षा मंत्री रामदास सोरेन ने मंगलवार को राज्य विधानसभा में कहा कि सरकार परीक्षा उत्तीर्ण कर अगली कक्षा में जाने वाले छात्रों से पुनः प्रवेश शुल्क वसूलने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई करेगी।

सोरेन ने कहा कि सरकार निजी स्कूलों में कथित अनियमितताओं पर अंकुश लगाने के लिए शिक्षा क्षेत्र की निगरानी के लिए गठित जिला स्तरीय समितियों की नियमित बैठकें भी सुनिश्चित करेगी।

निजी स्कूलों के पुनः प्रवेश शुल्क वसूलने के संबंध में भाजपा के विधायक प्रदीप प्रसाद और नवीन जायसवाल के सवालों का जवाब देते हुए सोरेन ने कहा, अगर जिला स्तरीय समिति के समक्ष निजी स्कूलों के पुनः प्रवेश शुल्क वसूलने के संबंध में कोई शिकायत दर्ज कराई जाती है, तो सरकार निश्चित रूप से कार्रवाई करेगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in