पूर्वी सिंहभूम : पुलिस हिरासत में युवक की संदिग्ध मौत, परिजनों ने लगाए गंभीर आरोप

पुलिस ने जिला न्यायाधीश से मौत की न्यायिक जांच का आग्रह किया
सांकेतिक चित्र
सांकेतिक चित्र
Published on

जमशेदपुर : झारखंड की पूर्वी सिंहभूम जिला पुलिस ने एक युवक की कथित तौर पर हिरासत में मौत की न्यायिक जांच के लिए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश से आग्रह किया है।

जिले के एमजीएम थाना अंतर्गत गोकुलनगर निवासी जीत महतो को 29 दिसंबर को चोरी का मोबाइल फोन रखने के आरोप में हिरासत में लिया गया था। हालांकि, अगले दिन महतो की तबीयत बिगड़ गई, और उसे एमजीएम अस्पताल ले जाया गया जहां 31 दिसंबर को उसकी मौत हो गई।

महतो के परिजनों ने आरोप लगाया कि उसकी मौत हिरासत में पुलिस की प्रताड़ना की वजह से हुई। जिला पुलिस ने शनिवार को एक बयान में कहा कि महतो का पोस्टमॉर्टम एक मजिस्ट्रेट की मौजूदगी में किया गया और रिपोर्ट में मृतक के शरीर पर बाहरी चोट का कोई निशान नहीं था।

अस्पताल के ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर की रिपोर्ट के अनुसार, यह साफ तौर पर बताया गया कि मौत ‘जटिल सेरेब्रल मलेरिया’ के कारण हुई। हालांकि, ज़िला पुलिस ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र लिखकर अपील की कि पूरे मामले की निष्पक्ष एवं पारदर्शी जांच सुनिश्चित करने के लिए न्यायिक जांच की जाए। बयान में यह भी कहा गया कि अब इस घटना की न्यायिक जांच होगी।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in