WhatsApp ने भारत में 97 लाख Accounts पर लगाई रोक

WhatsApp को जिम्मेदारी से उपयोग करने की आवश्यकता
WhatsApp ने भारत में 97 लाख Accounts पर लगाई रोक
Published on

नयी दिल्ली- व्हाट्सएप ने कहा कि उसने फरवरी 2025 के दौरान भारत में 97 लाख से अधिक खातों पर रोक लगाई। इनमें से 14 लाख खातों को किसी भी उपयोगकर्ता के शिकायत करने से पहले ही सक्रिय रूप से बंद कर दिया गया। मेटा के स्वामित्व वाले व्हाट्सएप ने अपनी मासिक सुरक्षा रिपोर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी।

व्हाट्सएप को जिम्मेदारी से उपयोग करने की आवश्यकता

इसके साथ ही, व्हाट्सएप ने मंच का जिम्मेदारी से उपयोग करने के सुझाव भी साझा किए हैं। इसने दूसरे लोगों की सीमाओं का सम्मान करना, थोक एवं स्वचालित संदेशों के साथ स्पैमिंग से बचने और ब्रॉडकास्ट लिस्ट का जिम्मेदारी से उपयोग करने के बारे में सुझाव दिए हैं। व्हाट्सएप के प्रवक्ता ने कहा कि उपयोगकर्ताओं को मंच पर सुरक्षित रखने के लिए कृत्रिम मेटा एआई और अन्य प्रौद्योगिकी, डेटा वैज्ञानिकों और विशेषज्ञों एवं प्रक्रियाओं में लगातार निवेश किया गया है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in