यूनुस को सत्ता सौंपने वाले ही भड़के

न्याय मिलने से पहले चुनाव न होने देने की धमकी
md_yunus
बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के प्रधान सलाहकार मोहम्मद यूनुस
Published on

ढाका : बांग्लादेश में जनता की चुनी हुई शेख हसीना सरकार को छात्र आंदोलन की आड़ में हिंसक उपद्रव के जरिये गिराने वाले और उसके बाद मु. यूनुस को अंतरिम सरकार का मुखिया बनाने वाले युवा ही अब उनके खिलाफ भड़क उठे हैं। इंकलाब मंच संगठन ने मांग की है कि शरीफ उस्मान हादी की हत्या में FBI और स्कॉटलैंड यार्ड जैसी एजेंसियों की संलिप्तता की जांच होनी चाहिए।

साथ ही फास्ट ट्रैक जुडिशियल ट्रिब्यूनल के गठन के माध्यम से की जाए और सरकार विरोधी आंदोलन की चेतावनी भी दी है। इंकलाब मंच के सदस्य सचिव अब्दुल्ला अल जाबेर ने सोमवार को दोपहर 12 बजे शाहबाग स्थित राष्ट्रीय संग्रहालय के सामने आयोजित एक आपातकालीन प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह मांग रखी।

md_yunus
अस्पताल में डॉक्टर ने मरीज को लात-घूंसों से पीटा, निलंब

आंदोलन की चेतावनी

जाबेर ने कहा कि जितनी जल्दी हो सके एक न्यायिक न्यायाधिकरण का गठन करें और ऐसा करते समय FBI और स्कॉटलैंड यार्ड जैसी जासूसी एजेंसियों को शामिल करे। उन्होंने यह भी कहा कि सोमवार को होने वाले उनके पूर्व-घोषित विरोध मार्च के बाद, वे अपनी अगली कार्रवाई की घोषणा करेंगे कि हम इस सरकार के साथ खड़े रहेंगे या इंकलाब मंच के माध्यम से इस सरकार को गिराने के लिए आंदोलन शुरू करेंगे।

जाबेर ने यह भी कहा कि उस्मान हादी ने ऐसी टीम नहीं बनाई है, जो चुप होकर बैठ जाए और सरकार की स्थिरता बनाए रखने के लिए समन्वय करे। इसके अलावा, इंकलाब मंच ने राष्ट्रीय संसदीय चुनावों से पहले शरीफ उस्मान हादी की हत्या के लिए न्याय सुनिश्चित करने की मांग की है।

इंकलाब मंच के सदस्य ने आगे कहा कि आप जल्दबाजी में चुनाव नहीं करा सकते और उस्मान हादी के हत्यारे का खुलासा किए बिना बचकर नहीं निकल सकते। चुनाव से पहले न्याय सुनिश्चित होना चाहिए - उससे पहले कोई चुनाव नहीं होगा। जाबेर ने यह भी कहा कि जब तक उस्मान हादी की हत्या में शामिल हत्यारों और उनके प्रायोजकों को न्याय के कटघरे में नहीं लाया जाता, तब तक इंकलाब मंच सड़कों से नहीं हटेगा।

md_yunus
हांसखाली सामूहिक दुष्कर्म कांड: रानाघाट कोर्ट ने 9 अभियुक्तों को दोषी ठहराया

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in