

दिल्ली : सुरक्षा बलों ने दिल्ली के प्रतिष्ठित लाल किले के पास कार विस्फोट करने वाले उमर मोहम्मद उर्फ उमर उन-नबी के कश्मीर स्थित घर को ध्वस्त कर दिया है। आज तड़के, सुरक्षा बलों ने दक्षिण कश्मीर के पुलवामा स्थित डॉक्टर के घर को ध्वस्त करने की प्रक्रिया की निगरानी की सोमवार शाम हुए विस्फोट की जाँच से पता चला है कि फरीदाबाद के अल-फलाह विश्वविद्यालय में डॉक्टर उमर, लाल किले के पास नेताजी सुभाष मार्ग पर एक ट्रैफिक सिग्नल के पास विस्फोट करने वाली हुंडई i20 कार चला रहा था। विस्फोट स्थल पर मिले डीएनए नमूनों और उसकी माँ से लिए गए नमूनों के मिलान से कार में उसकी मौजूदगी की पुष्टि हुई।
कश्मीर स्थित उसके घर को ध्वस्त करने का उद्देश्य भारतीय धरती पर आतंकवादी गतिविधियों का समर्थन करने वालों को एक संदेश देना है। इससे पहले, पहलगाम आतंकी हमले की साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ भी घर को ध्वस्त किया गया था। दिल्ली विस्फोट के बाद लगभग 2,900 किलोग्राम बम बनाने की सामग्री और असॉल्ट राइफल जैसे अत्याधुनिक हथियार बरामद हुए थे। यह बरामदगी उमर के डॉक्टर और सहयोगी मुज़म्मिल और शाहीन सईद से की गई। दोनों डॉक्टर अब हिरासत में हैं और फरीदाबाद में विस्फोटक इकट्ठा करने की साज़िश का पता लगाने के लिए उनसे पूछताछ की जा रही है।
जाँचकर्ताओं को संदेह है कि जैश-ए-मोहम्मद और अंसार ग़ज़वत-उल-हिंद से जुड़े मॉड्यूल ने एक बहुत बड़े हमले की साज़िश रची थी, और दिल्ली विस्फोट उमर के अपने साथियों की गिरफ़्तारी के बाद घबराहट का नतीजा था। फरीदाबाद में विस्फोटकों की बरामदगी और दिल्ली में हुए घातक विस्फोट से पता चला है कि जैश-ए-मोहम्मद जैसे आतंकवादी संगठन अब आतंकी गतिविधियों को अंजाम देने के लिए डॉक्टरों जैसे उच्च शिक्षित पेशेवरों की भर्ती कर रहे हैं।