कुर्द लड़ाकों को अलेप्पो से दूसरे स्थानों पर भेजा गया

इस घटनाक्रम के बाद सरकार समर्थित बलों के साथ कई दिन से जारी हिंसक झड़पों को खत्म करने में मदद मिल सकती है।
कुर्द लड़ाकों को अलेप्पो से दूसरे स्थानों पर भेजा गया
Published on

नई दिल्ली: सीरिया के उत्तरी शहर अलेप्पो के एक विवादित इलाके से कुर्द लड़ाकों को दूसरी जगह भेज दिया गया। अधिकारियों ने रविवार तड़के यह जानकारी दी। इस घटनाक्रम के बाद सरकार समर्थित बलों के साथ कई दिन से जारी हिंसक झड़पों को खत्म करने में मदद मिल सकती है।

सरकारी समाचार एजेंसी ‘सना’ के अनुसार, बसों के जरिए अलेप्पो के शेख मकसूद इलाके से आखिरी कुर्द लड़ाकों को पूर्वोत्तर सीरिया भेज दिया गया। यह इलाका कुर्द नेतृत्व वाली सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज़ (एसडीएफ) के नियंत्रण में है।

कुर्द लड़ाकों को अलेप्पो से दूसरे स्थानों पर भेजा गया
म्यांमार में सैन्य संघर्ष के बीच आम चुनाव, मतदान जारी

एसडीएफ कमांडर मजलूम अब्दी ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर लिखा, “अलेप्पो में हमारे लोगों के खिलाफ हमलों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय मध्यस्थता के जरिये हम एक समझौते पर पहुंचे, जिसके तहत संघर्षविराम हुआ और अचरफीह व शेख मकसूद इलाकों से शहीदों, घायलों, फंसे हुए नागरिकों और लड़ाकों को सुरक्षित रूप से उत्तरी और पूर्वी सीरिया ले जाया गया।”

उन्होंने मध्यस्थों से अपील की कि वे “उल्लंघन रोकने के अपने वादों पर कायम रहें और विस्थापित लोगों की सुरक्षित वापसी के लिए काम करें।” मौके पर मौजूद एसोसिएटेड प्रेस के एक पत्रकार ने रविवार को बसों को जाते हुए देखा और अधिकारियों ने बताया कि इन बसों में 360 लड़ाके सवार थे। इससे पहले शनिवार को नागरिकों और हिरासत में लिए गए लड़ाकों को लेकर अन्य बस रवाना हुई थीं।

कुर्द लड़ाकों को अलेप्पो से दूसरे स्थानों पर भेजा गया
भारत मुझसे डरता है, लश्कर के डिप्टी चीफ का दावा

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in