सुप्रीम कोर्ट के जज ने कहा- ‘मुझे माय लॉर्ड कहना करें बंद’

Published on

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट के एक जज ने बुधवार(01 नवंबर) को सुनवाई के दौरान एक वकील द्वारा 'माई लॉर्ड' शब्द कहने पर नाखुशी जताई है।न्यायिक कार्यवाही के दौरान अधिवक्ताओं द्वारा बार-बार 'माई लॉर्ड' और 'योर लॉर्डशिप्स' कहे जाने पर नाखुशी जताई है। न्यायमूर्ति ए.एस. बोपन्ना की अध्यक्षता वाली पीठ में शामिल न्यायमूर्ति पी.एस. नरसिम्हा ने बुधवार को एक नियमित मामले की सुनवाई के दौरान एक वरिष्ठ अधिवक्ता से कहा कि 'आप कितनी बार 'माई लॉर्ड्स' कहेंगे? यदि आप यह कहना बंद कर देंगे, तो मैं आपको अपना आधा वेतन दे दूंगा।'

'सर' शब्द का उपयोग क्यों नहीं करते'

दरअसल, बहस के दौरान अधिवक्ता न्यायाधीशों को हमेशा 'माई लॉर्ड' या 'योर लॉर्डशिप' कहकर संबोधित करते हैं। इस प्रथा का विरोध करने वाले अक्सर इसे औपनिवेशिक युग का अवशेष और गुलामी की निशानी कहते हैं। न्यायमूर्ति नरसिम्हा ने कहा कि 'आप इसके बजाय 'सर' का उपयोग क्यों नहीं करते?' उन्होंने कहा कि अन्यथा वह गिनना शुरू कर देंगे कि वरिष्ठ अधिवक्ता ने कितनी बार 'माई लॉर्ड्स' शब्द का उच्चारण किया।

2006 में जारी हुआ था प्रस्ताव

भारतीय विधिज्ञ परिषद (बीसीआई) ने 2006 में एक प्रस्ताव पारित किया था, जिसमें निर्णय लिया गया था कि कोई भी वकील न्यायाधीशों को 'माई लॉर्ड' और 'योर लॉर्डशिप' कहकर संबोधित नहीं करेगा, लेकिन व्यवहार में इसका पालन नहीं किया जा सका।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in