सेलरी मात्र 15 हजार और प्रॉपर्टी - 24 घर, 4 प्लॉट, 4 गाड़ियां, 30 करोड़ी क्लर्क

यहीं अटक जाता है विकास
अभियुक्त पूर्व क्लर्क
अभियुक्त पूर्व क्लर्क
Published on

बेंगलुरू : कर्नाटक के कोप्पल के रहने वाले पूर्व क्लर्क के घर से लोकायुक्त के छापे में 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिली है। अभियुक्त पूर्व क्लर्क की पहचान कलाकप्पा निदागुंडी के रूप में की गयी है।

लोकायुक्त ने अभियुक्त क्लर्क के घर से जो संपत्ति जब्त की है उसमें 24 मकान, 4 प्लॉट, 40 एकड़ कृषि भूमि, 350 ग्राम सोना, 1.5 किलो चांदी और 4 वाहन शामिल हैं। ये सभी संपत्तियां उनके, उनकी पत्नी और उनके भाई के नाम पर थीं। हैरान करने वाली बात यह है कि जिस पूर्व क्लर्क के घर से कुल 30 करोड़ रुपये से ज्यादा की संपत्ति मिली है उसका वेतन महज 15000 रुपये था।

यह छापामारी लोकायुक्त की शिकायत के बाद की गयी और कोप्पल विधायक के राघवेंद्र हितनाल ने पूरी जांच के बाद कड़ी कार्रवाई का आश्वासन दिया है। खास बात यह है कि निदागुंडी और पूर्व केआरआईडीएल इंजीनियर जेड एम चिंचोलकर ने कथित तौर पर 96 अधूरी परियोजनाओं के लिए जाली दस्तावेज तैयार कर 72 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि हड़प ली थी। इससे पहले भी कर्नाटक और मध्य प्रदेश में इसी तरह कई मामूली क्लर्क करोड़पति निकल चुके हैं। पिछले महीनों में मध्य प्रदेश पुलिस के एक सिपाही की खाली प्लॉट में खड़ी बड़ी गाड़ी जब्त की गयी थी, जिसमें करोड़ों रुपये कैश और सोना-चांदी मिले थे। इस सनसनीखेज खुलासे के बाद आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया था।


संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in