Russia - Ukraine : रूस-यूक्रेन हमलों में कई शहरों में तबाही, दोनों तरफ मौतें दर्ज

अधिकारियों ने बताया कि रूस ने मंगलवार को यूक्रेन पर हमलों की एक लहर शुरू की
Russia - Ukraine : रूस-यूक्रेन हमलों में कई शहरों में तबाही, दोनों तरफ मौतें दर्ज
Published on

कीव : अधिकारियों ने बताया कि रूस ने मंगलवार को यूक्रेन पर हमलों की एक लहर शुरू की, जिसमें शहर की इमारतों और एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर पर हुए हमलों में कम से कम छह लोग मारे गए, जबकि दक्षिणी रूस में यूक्रेन के एक हमले में तीन लोग मारे गए और घरों को नुकसान पहुंचा। राजधानी कीव के कुछ हिस्सों में पानी, बिजली और हीटिंग सप्लाई ठप हो गई। टेलीग्राम पर पोस्ट किए गए वीडियो फुटेज में कीव के पूर्वी जिले द्निप्रोव्स्की में एक नौ मंजिला रेजिडेंशियल बिल्डिंग में बड़ी आग फैलती हुई दिखाई दे रही है।

मेयर विटाली कित्श्को ने कहा कि द्निप्रोव्स्की में दो लोग मारे गए और पांच घायल हो गए और सेंट्रल पेचेर्स्क जिले में एक और रेजिडेंशियल बिल्डिंग बुरी तरह डैमेज हो गई। कीव शहर एडमिनिस्ट्रेशन के हेड, टिमोर तकाचेंको के अनुसार, बाद की एक और हमले की लहर में, कीव के पश्चिमी स्व्यातोशिनी जिले में एक नॉन-रेजिडेंशियल बिल्डिंग पर हुए हमले में चार लोग मारे गए और तीन घायल हो गए।

यूक्रेन के एनर्जी मिनिस्ट्री ने भी कहा कि एनर्जी इंफ्रास्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचा है, लेकिन नुकसान कितना हुआ है, यह नहीं बताया। यूक्रेन की इमरजेंसी सर्विस ने कहा कि ओडेसा इलाके में एनर्जी और पोर्ट इंफ्रास्ट्रक्चर पर रूस के हमले में दो बच्चों समेत छह लोग घायल हो गए।

रूस के दक्षिणी रोस्तोव इलाके में रात भर हुए यूक्रेन के ड्रोन हमले में तीन लोगों की मौत हो गई और आठ और घायल हो गए। गवर्नर यूरी स्लूसर ने मंगलवार को एक ऑनलाइन बयान में कहा कि ये मौतें यूक्रेन के बॉर्डर से ज़्यादा दूर टैगानरोग शहर में हुईं। स्लूसर ने कहा कि हमले में प्राइवेट घरों और मल्टीस्टोरी रेजिडेंशियल ब्लॉक, अनजान सोशल फैसिलिटी, एक वेयरहाउस और एक पेंट शॉप को नुकसान हुआ।

रूसी डिफेंस मिनिस्ट्री ने मंगलवार को कहा कि रूसी एयर डिफेंस ने रात भर में रूस के अलग-अलग इलाकों और कब्ज़े वाले क्रीमिया के ऊपर 249 यूक्रेनी ड्रोन को नष्ट कर दिया, और बताया कि 116 ड्रोन को ब्लैक सी के ऊपर मार गिराया गया। ये हमले रविवार को जिनेवा में अमेरिका और यूक्रेन के रिप्रेजेंटेटिव के बीच अमेरिका-रूस की मध्यस्थता वाले शांति प्लान पर बातचीत के बाद हुए।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in