कोलकाता: आज दुनिया भर में ईद का त्योहार मनाया जा रहा है। इस दौरान बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता की रेड रोड में ईद की नमाज़ पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया। सीएम ने सभी को ईद की मुबारकबाद दी। उन्होंने कहा, ‘यह खुशियों की ईद है। यह ताकत देने की ईद है। इस ईद को एक महीने तक उपवास करके मनाना बहुत बड़ी बात है। सीएम ने कार्यक्रम के दौरान BJP पर निशाना साधा। सीएम ने कहा कि हम देश के लिए खून बहाने को तैयार हैं लेकिन देश के लिए अत्याचार बर्दाश्त नहीं करेंगे। समान नागरिक संहिता स्वीकार्य नहीं है। मैं सभी धर्मों में सद्भाव चाहती हूं। आपकी सुरक्षा चाहती हूं।’
पहली बार ममता बनर्जी ने UCC पर TMC की स्थिति साफ की है। ईद की नमाज़ को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने साफ कहा कि वह यूनिफॉर्म सिविल कोड, NRC और CAA लागू नहीं होने देंगी।लोकसभा चुनाव की वोटिंग से पहले उनका यह स्टैंड बहुत अहम है जो दर्शाता है कि वह बंगाल में मुस्लिम वोटों को मजबूत करने के उद्देश्य से लोकसभा चुनाव से ठीक पहले वह UCC के खिलाफ खड़ा होना चाहती हैं।
ये भी पढ़ें: Kolkata Metro: ईद के दिन मेट्रो की संख्या घटाई गई, पहली और आखिरी ट्रेन कब?
अपना खून देने को तैयार- ममता बनर्जी
ममता बनर्जी ने कहा, ‘हम रॉयल बंगाल टाइगर की तरह हैं। मैं देश के लिए अपना खून देने को तैयार हूं… चुनाव के दौरान आप मुस्लिम नेताओं को फोन करते हैं और कहते हैं कि आप क्या चाहते हैं। मैं कहती हूं कि उन्हें कुछ नहीं चाहिए, उन्हें प्यार चाहिए… हम UCC स्वीकार नहीं करेंगे..आप मुझे जेल में डाल सकते हैं.. लेकिन मेरा मानना है कि मुद्दे लाख बुरा चाहे तो क्या होता है.. वही होता है जो मंजूरे खुदा होता है।’
अभिषेक बनर्जी बोले- किसी के बाप का हिंदुस्तान नहीं है…
इस दौरान ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी ने जनसभा को संबोधित किया और कहा, ‘सभी का खून है इस मिट्टी में शामिल .. हिन्दू ,मुस्लिम, सिख ,ईसाई.. किसी के बाप का हिंदुस्तान नहीं है .. इस भाईचारे को बरकरार रखिए .. है शाम और अंधेरा तो सूरज निकलना चाहिए , अब कुछ भी हो मौसम बदलना चाहिए .. जो समाज में दरार पैदा करना चाहते है और हिन्दू को मुस्लमान से लड़ाना चाहते है .. आने वाले दिन में उसका विसर्जन या जनाजा निकलना चाहिए ..’
ये भी देखें…