
बेंगलुरु - बेंगलुरु के जयानगर इलाके से एक रैपिडो बाइक टैक्सी ड्राइवर द्वारा महिला यात्री के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि ड्राइवर महिला के साथ हाथापाई कर रहा है। बताया जा रहा है कि महिला, जो एक आभूषण की दुकान में काम करती है, ड्राइवर की लापरवाही से बाइक चलाने को लेकर नाराज़ हो गई। उसने बीच रास्ते में बाइक रुकवाई और फिर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई, जो मारपीट में बदल गई।
ड्राइवर ने मारा थप्पड़, जमीन पर गिरी महिला
देखते ही देखते दोनों के बीच बहस तेज हो गई। महिला यात्री सिर्फ अंग्रेजी में बात कर रही थी, जबकि ड्राइवर केवल कन्नड़ भाषा समझता था, जिससे संवाद में दिक्कत हुई और विवाद और बढ़ गया। मामला तब और बिगड़ गया जब महिला ने किराया देने और हेलमेट वापस करने से मना कर दिया। इसके बाद ड्राइवर ने उसे थप्पड़ मार दिया, जिससे वह नीचे गिर गई।
किसी ने नहीं की बचाने की कोशिश
वीडियो में दोनों पहले बहस करते दिखते हैं और वहां खड़े लोग बीच-बचाव करते हैं। इसके बाद ड्राइवर महिला को थप्पड़ मार देता है, तब भी किसी ने उसे रोकने की कोशिश नहीं की।
महिला ने FIR दर्ज कराने से किया मना
सूत्रों के अनुसार, पुलिस ने बताया कि उन्होंने महिला से एफआईआर दर्ज कराने का आग्रह किया, लेकिन वह इस मामले को आगे नहीं बढ़ाना चाहती थी। पुलिस ने बिना नाम रिपोर्ट दर्ज कर ली है।
बाइक टैक्सी पर कोरट लगा चुका रोक
हालांकि, अप्रैल में हाई कोर्ट के आदेश के बाद कर्नाटक में बाइक टैक्सियों का संचालन बंद कर दिया गया है। अदालत ने राज्य सरकार को दोपहिया टैक्सियों पर रोक लगाने के निर्देश दिए थे। उस दौरान सरकार ने यह दलील दी थी कि बाइक टैक्सियों को व्यावसायिक वाहनों की श्रेणी में नहीं रखा जा सकता, इसलिए इनका संचालन नियमों के अनुरूप नहीं है।