नागपुर में बारिश बनी आफत, घरों से लेकर सड़क तक पानी ही पानी, डूब गई बसें

नागपुर मे भारी बारिश से डूबी बस डिपो
नागपुर मे भारी बारिश से डूबी बस डिपो
Published on

नागपुर: महाराष्ट्र के कई जिलों (नागपुर, नासिक, ठाणे) में शुक्रवार (22 सितंबर) को हुई बारिश ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी है। नागपुर जिले में रात भर हुई तेज बारिश की वजह से जलभराव की समस्या हो गई। कई घरों में पानी भरने से लोगों को भारी संकटों का सामना करना पड़ रहा है। बारिश का अंदाजा इससे लगाया जा सकता है कि एक दिन में यहां 106 मिमी बारिश दर्ज की गई है। जिला कलेक्टर ने कई दिशा निर्देश भी जारी किए हैं।

स्कूल-कॉलेज को बंद रखने का आदेश

अचानक रात में हुई मूसलाधार बारिश की वजह से सड़कों पर पानी भर गया है। सड़कों पर कई गाड़ियां डूब गई। बताया जा रहा है कि नागपुर के मोर भवन डिपो में बसें डूब गई हैं। इसके लिए महानगरपालिका की ओर से राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। पढ़ाई को लेकर नागपुर के कलेक्टर ने जिले के सभी स्कूलों और कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी है। लोगों को बचाने के लिए जगह-जगह पर प्रशासन की टीमें मौजूद हैं। इसके अलावा SDRF की टीमों को रेस्क्यू के लिए लगाया गया है। वहीं, नागपुर गोरेवाडा तालाब के दो गेट खोल दिए गए हैं। अंबाजरी लेक ओवरफ्लो हो रहा है।

डिप्टी सीएम फडणवीस ने अधिकारियों को दिया निर्देश

इस मामले में उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म (एक्स) पर ट्वीट किया है।उन्होंने नागपुर महानगरपालिका के कमिश्नर को राहत और बचाव कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। वहीं, जलजमाव वाले इलाकों में SDRF की टीम पहुंची है। अंबाझरी तालाब के ओवर फ्लो होने की वजह से शहर की निचली बस्तियों में पानी भर गया है।

शहर के लोगों को नागपुर नगर निगम के अफसरों की ओर से भी सूचना जारी की गई है। इसमें लोगों को कहा गया है कि जब तक कोई जरूरी काम न हो, घर पर ही रहें। बता दें कि मौसम विभाग ने भंडारा और गोंदिया जिले में भी गरज के साथ बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं, अमरावती, यवतमाल और गढ़चिरौली में भी आज बारिश की संभावना जताई गई है।

संबंधित समाचार

No stories found.

कोलकाता सिटी

No stories found.

खेल

No stories found.
logo
Sanmarg Hindi daily
sanmarg.in